Entertainment news

टॉप 10 इजराइली फ़िल्में, कोई हंसाती है तो कोई फिलिस्तीनी आतंक के खिलाफ

Image credits: Facebook

Sallah Shabati

यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो 1964 में रिलीज हुई थी। लेकिन यह आज भी प्रासंगिक है। एफ़्रैम किशोन द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म इजराइल की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।

Image credits: Facebook

Metzizim

यह 1972 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे उरी जोहर ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 23वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई थी।

Image credits: Facebook

Giv'at Halfon Eina Ona

अस्सी दायान के निर्देशन वाली 'Giv'at Halfon Eina Ona' इजराइल की कल्ट कॉमेडी फिल्म है, जो 1976 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म इजराइल डिफेन्स फोर्स के बारे में बेहतरीन सटायरिकल फिल्म है।

Image credits: Facebook

Alex is Lovesick

1986 की इस फिल्म का निर्देशन बोज़ डेविडसन ने किया था। फिल्म की कहानी एक लड़के की है, जो  एक पोलिश अप्रवासी का बेटा है। उसकी जिंदगी में क्या कुछ घटता है, यह फिल्म में दिखाया गया है।

Image credits: Facebook

Operation Grandma

यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी, जो कि शॉर्ट कॉमेडी फिल्म है। इसमें तीन भाइयों की कहानी है, जो अपनी दादी के मरने के बाद उनके अंतिम संस्कार का अरेंजमेंट करते हैं।

Image credits: Facebook

Walk on Water

एयलान फॉक्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2004 में पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म की कहानी एक इजराइली मोसाद एजेंट की है, जिसे एक पूर्व नाजी अधिकारी को ढूंढकर मारने का जिम्मा दिया गया है।

Image credits: Facebook

Zero Motivation

तालया लवी निर्देशित यह फिल्म इजराइल की महिला सैनिकों की कहानी है, जिन्हें दूर रेगिस्तानी इलाके में तैनात कर दिया जाता है। वहां उनकी जिंदगी कैसे बीतती है, फिल्म यही बताती है।

Image credits: Facebook

Footnote

जोसेफ सीडर निर्देशित यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के अशांत रिश्ते पर बेस्ड है, जो येरूशलेम के हिब्रू विश्वविद्यालय के तल्मूड डिपार्टमेंट में पढ़ाते हैं।

Image credits: Facebook

Beaufort

2008 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन जोसफ सीडर ने किया। फिल्म की कहानी 12वीं सदी में ब्यूफोर्ट कैसल के क्रुसेडर स्ट्रॉन्गहोल्ड में तैनात सैनिकों के एक ग्रुप की कहानी बताती है।

Image credits: Facebook

When Heroes fly

यह 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एक सीरीज है, जिसमें इजराइली सेना के चार दिग्गजों की कहानी। ये चारों कोलंबिया में एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिर से मिलते हैं

Image credits: Facebook

Fauda

यह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज है, जो 2015 से 2020 तक वेबकास्ट हुई। यह आतंकवाद के खिलाफ फिलिस्तीन में इजराइल के अंडरकवर एजेंट्स की कहानी है।

Image credits: Facebook