कौन थी वह एक्ट्रेस, जो 36 की उम्र में मरी, पर 62 साल से भूत बन भटक रही
Hindi

कौन थी वह एक्ट्रेस, जो 36 की उम्र में मरी, पर 62 साल से भूत बन भटक रही

'स्त्री' की तरह भूत बनकर घूम रही एक्ट्रेस?
Hindi

'स्त्री' की तरह भूत बनकर घूम रही एक्ट्रेस?

एक एक्ट्रेस, जिसकी 36 की उम्र में मौत हो गई थी। लेकिन दावा किया जाता है कि वह एक्ट्रेस अब भी भूत बनकर घूमती है।

Image credits: Social Media
वह एक्ट्रेस कौन, जो मरने के बाद भूत बन गई ?
Hindi

वह एक्ट्रेस कौन, जो मरने के बाद भूत बन गई ?

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम था मर्लिन मुनरो। वे अमेरिका की सबसे खूवसूरत एक्ट्रेस और मॉडल रही हैं। वे 50 और 60 के दशक की सबसे पॉपुलर सेक्स सिंबल थीं।

Image credits: Social Media
36 की उम्र में हुआ था मर्लिन मुनरो का निधन
Hindi

36 की उम्र में हुआ था मर्लिन मुनरो का निधन

मर्लिन मुनरो का निधन 4 अगस्त 1962 को 36 की उम्र में ड्रग ओवरडोज से निधन हो गया था। उनकी बॉडी लॉस एंजिल्स के ब्रेंटवुड में 12305 फिफ्थ हेलेना ड्राइव स्थित उनके घर से मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अपने घर में अब भी भटकती हैं मर्लिन मुनरो?

दावा किया जाता है कि मर्लिन मुनरो अब भी 12305 फिफ्थ हेलेना ड्राइव स्थित अपने घर में भटकती हैं। वे और उनका डॉग अब भी घर में भटकते हैं और कोर्टयार्ड में उनकी रोने की आवाज़ आती है।

Image credits: Social Media
Hindi

मर्लिन मुनरो को मरने के बाद देखा भी गया

दावा किया जाता है कि मर्लिन को उनके के आसपास देखा जाता है। इतना ही नहीं, वे रूजवेल्ट होटल के कमरा 1200 और सांता मोनिका पियर पर भी उनके देखे जाने की बातें सामने आ चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बायोपिक के सेट पर पहुंचा था मर्लिन मुनरो का भूत?

मर्लिन मुनरो की बायोपिक 'Blonde' में एना डी आर्मस ने उनका रोल निभाया था। उन्होंने एक बातचीत में दावा किया था सेट पर मर्लिन के भूत ने मौजूदगी दर्ज कराई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

गुस्से में चीजें इधर-उधर फेंकता था मर्लिन मुनरो का भूत?

एना ने कहा था, "मुझे लगता है कि वह बेहद करीब थी। वह बहुत खुश थी। कभी-कभी दीवार से चीजें फेंकती थी और अगर कुछ पसंद नहीं आता था तो वह गुस्सा हो जाती थी। रहस्यमय है, पर यह सच है।"

Image credits: Social Media
Hindi

रियल लोकेशंस पर शूट की गई मर्लिन मुनरो की बायोपिक 'Blonde'

4 अगस्त 2022 को 'Blonde' की शूटिंग उसी अपार्टमेंट में शुरू की गई, जहां मर्लिन अपनी बीमार मां के साथ रहती थीं। मौत का सीन भी उसी कमरे में शूट हुआ था, जहां में मृत मिली थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

'Blonde' में देख सकते हैं मर्लिन मुनरो की कहानी

एंड्रू डोमिनिक निर्देशित 'Blonde' में मर्लिन मुनरो की कहानी देखी जा सकती है। 2022 में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। आप इसे वहां स्ट्रीम कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

आभा पॉल की दिलकश अदाओं ने किया घायल, कमाल का है हर पोज, 8 PHOTOS

नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पंड्या को क्यों छोड़ा? इस बात से थीं परेशान

Mia Khalifa के पोर्न स्टार बनने की कहानी, कैसे धोखे से बनवाए गए VIDEO

आभा पॉल के अबतक के सबसे बवाल PHOTOS, नजरें नहीं हटा पाए कोई