Hindi

मिलिए माहिरा खान के दूसरे पति से, इस चीज का है करोड़ों का बिजनेस

Hindi

माहिर खान ने की सलीम करीम से दूसरी शादी

शाहरुख खान की पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान रविवार को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वयॉफ्रेंड सलीम करीम से दूसरा निकाह किया। 

Image credits: instagram
Hindi

माहिरा खान के दूसरे पति सलीम करीम

माहिरा खान के दूसरे पति सलीम करीम जानेमाने बिजनेसमैन है। वे सिमपैसा के सीईओ हैं, जो लोगों को सिम के जरिए पेमेंट की सुविधा देती है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसी है सलीम करीम की कंपनी

माहिरा खान के पति सलीम करीम की कंपनी के बारे में बात करें तो वह 15 से अधिक देशों में डिफरेंट सेक्टर के व्यापारियों को फैसिलिटी प्रोवाइड करती है।

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों का है सलीम करीम का बिजनेस

रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा खान के पति सलीम करीम जो बिजनेस करते हैं वो करोड़ों का है। भले ही वह एंटरटेन इंडस्ट्री से ना जुड़े हो लेकिन वह एक पेशेवर डीजे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे हुई थी माहिरा खान-सलीम करीम की मुलाकात

खबरों की मानें तो माहिरा खान-सलीम करीम की पहली मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार।

Image credits: instagram
Hindi

5 साल की माहिरा खान-सलीम करीम ने डेटिंग

माहिरा खान और सलीम करीम ने एक-दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया। इस दौरान दोनों ने ही अपनी रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा और कभी इसके बारे में बात नहीं की।

Image credits: instagram
Hindi

माहिरा खान-सलीम करीम की इंटमेट वेडिंग

माहिरा खान-सलीम करीम ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा। इसमें केवल परिवारवालें और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। दोनों की शादी का वेन्यू खास फूलों से सजाया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

आंसू नहीं रोक पाए सलीम करीम

सलीम करीम ने जैसे ही दुल्हन बनी माहिरा खान को देखा तो वे काफी इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए। उनका वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Image credits: instagram

कौन है SRK की ये एक्ट्रेस, जिसने 38 की उम्र में रचाई दूसरी शादी

शाहरुख खान की पाकिस्तानी हीरोइन ने की दूसरी शादी, जानें कौन है दूल्हा

'चोपड़ा बनाम चड्ढा' में हुई थी टफ फाइट ! परिणीति ने झोंकी पूरी ताकत

कौन है वो एक्टर जो बापू बन छाया, 41 साल पहले बनाया था 1 धांसू रिकॉर्ड