Hindi

कौन है SRK की ये एक्ट्रेस, जिसने 38 की उम्र में रचाई दूसरी शादी

Hindi

पाकिस्तान की रहने वाली हैं माहिरा खान

माहिरा खान एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। कराची में जन्मी, माहिरा ने 2006 में एक वीजे के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

माहिरा शो 'हमसफर' की वजह से हुईं फेमस

उसके बाद माहिरा ने 2011 में फिल्मों में एंट्री की और फिर अपने करियर में कभी भी मुड़कर नहीं देखा। हालांकि वो लोगों के बीच टीवी शो 'हमसफर' की वजह से भी काफी पॉपुलर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

माहिरा SRK के साथ कर चुकी हैं काम

माहिरा की बॉलीवुड में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने 2017 में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में काम किया था। उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

माहिरा ने 2007 में की थी पहली शादी

वहीं माहिरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2007 में माहिरा ने अली अक्सारी से पहली शादी की थी। दोनों की मुलाकात लॉस एंजेलिस में हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

माहिरा 24 साल में बन गई थीं मां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली अक्सारी एक्टर, डारेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। फिर 24 साल की उम्र में माहिरा खान एक बेटे अजलान की मां बन गई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के 8 साल बाद हो गया था माहिरा का तलाक

हालांकि माहिरा का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और उन्होंने साल 2015 में अली से तलाक ले लिया। मगर बेटे की कस्टडी अभी-भी एक्ट्रेस के पास है।

Image credits: Social Media
Hindi

माहिरा ने कर ली दूसरी शादी

अब तलाक के 8 साल बाद माहिरा ने सलीम करीम से दूसरी शादी कर ली है। कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था।

Image credits: Social Media

शाहरुख खान की पाकिस्तानी हीरोइन ने की दूसरी शादी, जानें कौन है दूल्हा

'चोपड़ा बनाम चड्ढा' में हुई थी टफ फाइट ! परिणीति ने झोंकी पूरी ताकत

कौन है वो एक्टर जो बापू बन छाया, 41 साल पहले बनाया था 1 धांसू रिकॉर्ड

8 पाकिस्तानी एक्टर्स जिन्हें बॉलीवुड ने बनाया सुपरस्टार