कौन है SRK की ये एक्ट्रेस, जिसने 38 की उम्र में रचाई दूसरी शादी
Entertainment news Oct 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पाकिस्तान की रहने वाली हैं माहिरा खान
माहिरा खान एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। कराची में जन्मी, माहिरा ने 2006 में एक वीजे के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
माहिरा शो 'हमसफर' की वजह से हुईं फेमस
उसके बाद माहिरा ने 2011 में फिल्मों में एंट्री की और फिर अपने करियर में कभी भी मुड़कर नहीं देखा। हालांकि वो लोगों के बीच टीवी शो 'हमसफर' की वजह से भी काफी पॉपुलर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
माहिरा SRK के साथ कर चुकी हैं काम
माहिरा की बॉलीवुड में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने 2017 में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में काम किया था। उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
माहिरा ने 2007 में की थी पहली शादी
वहीं माहिरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2007 में माहिरा ने अली अक्सारी से पहली शादी की थी। दोनों की मुलाकात लॉस एंजेलिस में हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
माहिरा 24 साल में बन गई थीं मां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली अक्सारी एक्टर, डारेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। फिर 24 साल की उम्र में माहिरा खान एक बेटे अजलान की मां बन गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी के 8 साल बाद हो गया था माहिरा का तलाक
हालांकि माहिरा का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और उन्होंने साल 2015 में अली से तलाक ले लिया। मगर बेटे की कस्टडी अभी-भी एक्ट्रेस के पास है।
Image credits: Social Media
Hindi
माहिरा ने कर ली दूसरी शादी
अब तलाक के 8 साल बाद माहिरा ने सलीम करीम से दूसरी शादी कर ली है। कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था।