Entertainment news

8 पाकिस्तानी एक्टर्स जिन्हें बॉलीवुड ने बनाया सुपरस्टार

Image credits: mahira khan Instagram

फवाद खान

फवाद खान ने मूवी 'खूबसूरत' और कपूर एंड सन्स' में काम किया था ।  पाक एक्टर ' जिंदगी गुलजार है' सीरियल में भी काम कर चुके हैं। 

Image credits: social media

माहिरा खान

पाक एक्ट्रेस माहिरा खान SRK के साथ 'रईस' में फिल्म में नज़र आई थी । इसमें उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी। 

Image credits: social media

मावरा हुसैन

मावरा हुसैन ने बॉलीवुड में मूवी सनम तेरी कसम में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था । इसमें उनकी खूबसूरती के जमकर चर्चे हुए थे। 

Image credits: social media

इमरान अब्बास नकवी

इमरान अब्बास नकवी ने ऐ दिल है मुश्किल, जानिसार और क्रिएचर में अहम रोल निभाए थे ।

Image credits: social media

सबा कमर

सबा कमर ने सुपरहिट मूवी 'हिंदी मीडियम 2' में लीड रोल निभाया था ।

Image credits: social media

सजल अली

सजल अली ने फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था। इसमें उनके एक्टिंग की क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी ।  

Image credits: social media

वीना मलिक

वीना मलिक ने रियलिटी शो बिग बॉस के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: social media

अली जफर

अली जफर अपनी आवाज और एक्टिंग का हुनर कई फिल्मों में दिखा चुके हैं। वे कई गानों, ऐड फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। 

Image credits: social media