फवाद खान ने मूवी 'खूबसूरत' और कपूर एंड सन्स' में काम किया था । पाक एक्टर ' जिंदगी गुलजार है' सीरियल में भी काम कर चुके हैं।
पाक एक्ट्रेस माहिरा खान SRK के साथ 'रईस' में फिल्म में नज़र आई थी । इसमें उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी।
मावरा हुसैन ने बॉलीवुड में मूवी सनम तेरी कसम में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था । इसमें उनकी खूबसूरती के जमकर चर्चे हुए थे।
इमरान अब्बास नकवी ने ऐ दिल है मुश्किल, जानिसार और क्रिएचर में अहम रोल निभाए थे ।
सबा कमर ने सुपरहिट मूवी 'हिंदी मीडियम 2' में लीड रोल निभाया था ।
सजल अली ने फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था। इसमें उनके एक्टिंग की क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी ।
वीना मलिक ने रियलिटी शो बिग बॉस के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।
अली जफर अपनी आवाज और एक्टिंग का हुनर कई फिल्मों में दिखा चुके हैं। वे कई गानों, ऐड फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं।
बेहद खास है परिणीति चोपड़ा की रिंग, कीमत जान हो जाएंगे दंग
आभा पॉल ने बाथरूम से शेयर की PICS, यूजर्स बोले- शर्म करो
परिणीति की शादी से रवाना गेस्ट, इस अंदाज में दिखे केजरीवाल-भगवंत मान
परिणीति चोपड़ा ने मेंहदी लगाने में क्यों की कंजूसी