6 Mothers, जिन्होंने कम उम्र में दिया बच्चे को जन्म, दो तो नाबालिग थीं
Hindi

6 Mothers, जिन्होंने कम उम्र में दिया बच्चे को जन्म, दो तो नाबालिग थीं

डिंपल कपाड़िया
Hindi

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया उस वक्त 16 साल की थीं, जब उनकी शादी राजेश खन्ना से हो गई थी। 17 की उम्र में उन्होंने बेटी ट्विंकल और 20 की उम्र में बेटी रिंकी को जन्म दिया था।

Image credits: Social Media
उर्वशी ढोलकिया
Hindi

उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया की शादी 16 की उम्र में हो गई थी और 17 साल में वे जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थीं। पति से तलाक के बाद उन्होंने बच्चों को सिंगल मां के तौर पर पाला।

Image credits: Social Media
मौसमी चटर्जी
Hindi

मौसमी चटर्जी

मौसमी चटर्जी ने 18 साल की उम्र में बेटी पायल को जन्म दिया था। बताया जाता है कि इसी प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने एक रेप सीन भी शूट किया था। मौसमी की मेघा नाम की एक अन्य बेटी भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

भाग्यश्री

'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री उस वक्त 21 साल की थीं, जब उनकी शादी हुई। 22 की उम्र में वे बेटे अभिमन्यु दासानी की मां बन गई थीं। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम अवंतिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

मीरा कपूर

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने 21 की उम्र में उनसे शादी की और 22 की उम्र में वे उनकी बेटी मीशा की मां बन गई थीं। तब वे 24 की थीं, जब उनके बेटे जैन का जन्म हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

नीतू कपूर

नीतू सिंह ने 21 की उम्र में ऋषि कपूर से शादी की और जब 22 की हुईं तो उनकी बेटी रिद्धिमा का जन्म हुआ। रणबीर कपूर के जन्म के वक्त नीतू 24 साल की थीं।

Image credits: Social Media

Dubai के बीच पर Neha Malik ने क्रॉस की लिमिट, बिकिनी में दिखा किलर लुक

14 में डेब्यू, 16 में बनी स्टार, CM के घर से जुड़ा रिश्ता, 22 में मौत

2024 में 8 मूवी से तबाह हुआ BOX OFFICE, 3 ने लागत का आधा भी नहीं वसूला

80 कारीगर, 4500 घंटे में बनी 'हैदराबाद क्वीन' की 83Cr की Met Gala गाउन