Hindi

14 में डेब्यू, 16 में बनी स्टार, CM के घर से जुड़ा रिश्ता, 22 में मौत

Hindi

फटाफट जयलक्ष्मी की डेब्यू मूवी

Hजयलक्ष्मी का जन्म 1958 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। 1972 में महज़ 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म Iddaru Ammayilu में तेलुगु सुपरस्टार ए नागेश्वर राव के साथ अपनी शुरुआत की।

Image credits: social media
Hindi

फटाफट जयलक्ष्मी बनी स्टार

साल 1974 में जय लक्ष्मी ने बालाचंदर की Aval Oru Thodar Kathai के साथ तमिल भाषा में डेब्यू किया। इस फिल्म ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया।

Image credits: social media
Hindi

'फटाफट' ने दिलाई पहचान

अवल ओरु थोडर कथई में  जयलक्ष्मी का तकिया कलाम 'फटाफट' (जल्दी) उस दौर में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बेहद पॉप्युलर हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

रजनी की फेवरेट एक्ट्रेस थीं फटाफट जयलक्ष्मी

फटाफट जयलक्ष्मी ने रजनीकांत, कमल हासन, कृष्णा, एनटी रामाराव और चिरंजीवी जैसे स्टार्स के साथ सुपरहिट मूवी में काम किया था। 

Image credits: social media
Hindi

जयलक्ष्मी ने पीक पर छोड़ा करियर

1980 में जयलक्ष्मी ने पूर्व सुपरस्टार और एक्स सीएम एमजी रामचंद्रन के भतीजे के साथ शादी कर की थी।

Image credits: social media
Hindi

22 की उम्र में मौत को लगाया गले

जयलक्ष्मी को शादी रास नहीं आई, नवंबर 1980 में, तकरीबन 22 साल की उम्र में फटाफट जयलक्ष्मी अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गईं।

Image credits: social media
Hindi

सीएम के घर के बहू को जांच में बताया सुसाइड

फटाफट जयलक्ष्मी के मौत मामले की कोई गहन जांच नहीं हुई, कथित तौर पर इसे इसे सुसाइड बताया गया था।

Image credits: social media
Hindi

जयलक्ष्मी ने छोटे से करियर में हासिल किया बड़ा मुकाम

जयलक्ष्मी ने अपने छोटे से करियर में 66 फिल्मों में काम किया। उन्होंने 4 लैंग्वेज की मूवी में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया ।

Image credits: social media

2024 में 8 मूवी से तबाह हुआ BOX OFFICE, 3 ने लागत का आधा भी नहीं वसूला

80 कारीगर, 4500 घंटे में बनी 'हैदराबाद क्वीन' की 83Cr की Met Gala गाउन

पर्दे पर जवान बच्चों की मां बनीं 6 एक्ट्रेस, असल लाइफ में नहीं की शादी

तहलका मचाने आ रहीं 2024 की 7 सबसे महंगी फ़िल्में, नोट कर लें रिलीज डेट