इन 8 फिल्मों में दिखा मोदीजी का जलवा, 2 में तो पीएम खुद नज़र आए!
Entertainment news Sep 17 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1. पीएम नरेंद्र मोदी
विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में उनका रोल निभाया है। यह बायोपिक 2019 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2. उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में जिस एक्टर ने प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाई, वे रजित कपूर हैं। 2019 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
3.आर्टिकल 370
2024 में आई 'आर्टिकल 370' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल अरुण गोविल ने निभाया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
4.बटालियन 609
2019 में आई 'बटालियन 609' उरी पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है। इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में के.के. शुक्ला को देखा गया। फिल्म डिजास्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
5.मोदी : जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन
2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर वेब सीरीज 'मोदी : जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन' रिलीज हुई। इसमें मोदी जी के रोल में महेश ठाकुर दिखाई दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
6.माय नेम इज रागा
पीएम मोदी की तरह ही राहुल गांधी की जिंदगी पर भी एक फिल्म 'माय नेम इज रागा' बनी, जिसका ट्रेलर तो आया, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। इसमें मोदीजी की भूमिका में हेमंत कपाड़िया हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
7. मिशन मंगल
2019 आई 'मिशन मंगल' सुपरहिट रही थी। मंगलयान की सफलता की कहानी बताने वाली इस फिल्म के एंड क्रेडिट में पीएम मोदी की वीडियो क्लिप जोड़ी गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
8. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पीएम मोदी का कैमियो है। हालांकि, यह उनकी पुरानी कोई क्लिप थी। उन्होंने अलग से इसे शूट नहीं किया था।