52 साल के हो चुके फिल्ममेकर अनुराग कश्यप उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, #MeToo कैंपेन के दौरान उन पर रेप का आरोप लगा था।
तेलुगु और हिंदी फिल्मों की हीरोइन पायल घोष ने अनुराग कश्यप अपर रेप का आरोप लगाया था। उन्होंने जो दावा किया था कि वह बेहद चौंकाने वाला था।
2020 में एक इंटरव्यू में पायल घोष ने कहा था कि जब वे कश्यप से मिलीं, तब वे उन्हें कमरे में ले गए। उन्होंने अपने पैंट की ज़िप और उनकी सलवार खोल खुद को उन पर फ़ोर्स करने की कोशिश की।
पायल घोष के मुताबिक़, अनुराग ने उनसे कहा कि उनके साथ काम कर चुकीं हीरोइनें बुलाने पर उनके पास आ जाती हैं और उनकी गंदी हसरत पूरी करती हैं।
पायल घोष ने कश्यप संग काम कर चुकीं हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा और माही गिल जैसी एक्ट्रेसेस का नाम लिया था और दावा किया था की अनुराग ने उनसे कहा था कि शारीरिक संबंध बेहद नॉर्मल हैं।
पायल ने बताया था कि यह 2014 में तब की बात है, जब अनुराग 'बॉम्बे वेलवेट' पर काम कर रहे थे। उन्होंने उनसे कहा था कि रणबीर कपूर संग काम करने के लिए लड़कियां उनके साथ सोने को तैयार हैं।
पायल ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग कर अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई क मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उनके जैसे क्रिएटिव इंसान के पीछे छुपे राक्षस का असली चेहरा सामने आना चाहिए।
अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि वे ना इस तरह का व्यवहार करते हैं और ना ही बर्दाश्त करते हैं।
पायल ने 2023 में एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था, "मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी। अगर मैं सोती तो आज 30वीं फिल्म पूरी होती। बड़ी फिल्मों के लिए सोना होगा, बिना सोए पॉसिबल नहीं।"