सेक्शुअल हैरेसमेंट ने छीना करियर! इन 7 एक्ट्रेस ने फ़िल्में ही छोड़ दीं
Entertainment news Sep 06 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता
तनुश्री की मानें तो 2009 में आई 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया, जिसके बाद वे फिल्म से बाहर हो गईं। इंडस्ट्री से भी वे लगभग गायब हो गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी
मंदाना करीमी ने 2023 में एक बातचीत के दौरान के दौरान दावा किया था कि डायरेक्टर साजिद खान ने उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया था। इस घटना के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा की मानें 2017 में आई 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' उन्होंने छोड़ दी थी, क्योंकि डायरेक्टर कुशान नंदी ने उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया था। बाद में बिदिता बाग़ इसमें कास्ट हुई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर
मीनू की मानें तो मुकेश, जयसूर्या, मनियांपिल्ला राजू, इदवेला बाबू, एडवोकेट चन्द्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल, विचु ने सेक्शुअली एब्यूज किया, जिसके बाद वे फिल्मों से दूर हुईं।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्रेंच एक्ट्रेस एडेल हीनेल
एडेल ने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज़ उठाई। 2023 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया।
Image credits: Social Media
Hindi
मलयालम एक्ट्रेस भावना
2017 में जब भावना शूटिंग से घर लौट रही थीं, तब एक गैंग ने उन्हें किडनैप कर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, जिसके बाद उन्होंने 5 साल के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
तमिल एक्ट्रेस विचित्रा
'बिग बॉस तमिल 7' में विचित्रा ने दावा किया था कि एक तेलुगु फिल्म के सेट पर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था, जिसके चलते साल 2000 में उन्होंने एक दशक लंबा एक्टिंग करियर छोड़ दिया था।