तनुश्री की मानें तो 2009 में आई 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया, जिसके बाद वे फिल्म से बाहर हो गईं। इंडस्ट्री से भी वे लगभग गायब हो गईं।
मंदाना करीमी ने 2023 में एक बातचीत के दौरान के दौरान दावा किया था कि डायरेक्टर साजिद खान ने उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया था। इस घटना के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी।
चित्रांगदा की मानें 2017 में आई 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' उन्होंने छोड़ दी थी, क्योंकि डायरेक्टर कुशान नंदी ने उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया था। बाद में बिदिता बाग़ इसमें कास्ट हुई थीं।
मीनू की मानें तो मुकेश, जयसूर्या, मनियांपिल्ला राजू, इदवेला बाबू, एडवोकेट चन्द्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल, विचु ने सेक्शुअली एब्यूज किया, जिसके बाद वे फिल्मों से दूर हुईं।
एडेल ने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज़ उठाई। 2023 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया।
2017 में जब भावना शूटिंग से घर लौट रही थीं, तब एक गैंग ने उन्हें किडनैप कर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, जिसके बाद उन्होंने 5 साल के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी।
'बिग बॉस तमिल 7' में विचित्रा ने दावा किया था कि एक तेलुगु फिल्म के सेट पर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था, जिसके चलते साल 2000 में उन्होंने एक दशक लंबा एक्टिंग करियर छोड़ दिया था।