Happy Teachers Day: कभी टीचर थे ये 11 स्टार्स, जानिए कौन क्या पढ़ाता था
Hindi

Happy Teachers Day: कभी टीचर थे ये 11 स्टार्स, जानिए कौन क्या पढ़ाता था

कियारा आडवाणी प्ले स्कूल में टीचर थीं
Hindi

कियारा आडवाणी प्ले स्कूल में टीचर थीं

'कबीर सिंह' 'गुड न्यूज' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकीं कियारा आडवाणी ने करियर टीचर के तौर पर शुरू किया था। वे प्ले स्कूल में टीचर हुआ करती थीं।

Image credits: Social Media
मार्शल आर्ट टीचर रहे अक्षय कुमार
Hindi

मार्शल आर्ट टीचर रहे अक्षय कुमार

फिल्मों में आने और एक्शन स्टार बनने से पहले अक्षय कुमार मार्शल आर्ट टीचर थे। वे मार्शल आर्ट्स पर बेस्ड मिनी सीरीज 'सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार' को होस्ट भी कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
संस्कृत टीचर रहीं सौम्या भट
Hindi

संस्कृत टीचर रहीं सौम्या भट

पॉपुलर कन्नड़ शो 'हिटलर कल्याणा' में पवित्रा का रोल कर चुकीं सौम्या भट संस्कृत से ग्रैजुएट हैं और अपने होम टाउन दक्षिण कन्नड़ में संस्कृत टीचर रह चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्टिंग कोच हैं अनुपम खेर

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अभी भी एक्टिंग कोच हैं। वे अपने एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स में ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स को ट्रेंड कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डांस टीचर रहीं सान्या मल्होत्रा

देश की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' में महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी बबिता फोगाट के रोल में दिखीं सान्या मल्होत्रा एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखने से पहले डांस सिखाती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

चंद्रचूड़ सिंह सिंगिंग टीचर थे

'दाग : द फायर' और 'कठपुतली' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए चंद्रचूड़ सिंह ट्रेंड सिंगर हैं और एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले सिंगिंग सिखाया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

स्कूल टीचर रहीं नंदिता दास

नंदिता दास बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वे आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में शिक्षिका हुआ करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रिकेट कोच रहे टॉम आल्टर

टॉम आल्टर फ़िल्मी दुनिया का बेहद पॉपुलर नाम थे। वे थिएटर और फिल्मों के एक्टर थे। लेकिन फिल्मों में आने से पहले वे क्रिकेट कोच थे और हरियाणा के एक स्कूल में स्पोर्ट सिखाते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कादर खान इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफ़ेसर थे

कादर खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर-कॉमेडियन रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले मुंबई के एम.एच. सब्बू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफ़ेसर थे।

Image credits: Social Media
Hindi

उत्पल दत्त इंग्लिश टीचर थे

बताया जाता है कि 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज़ से दर्शकों को हंसा चुके उत्पल दत्त कभी कोलकाता के एक स्कूल में इंग्लिश टीचर हुआ करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे बलराज शाहनी

अपने जमाने के दिग्गज एक्टर रहे बलराज शाहनी पहले विश्व भारती यूनिवर्सिटी में टीचर हुआ करते थे। बाद में उन्होंने अपना करियर बदला और वे दिग्गज एक्टर बन गए।

Image credits: Social Media

स्कारलेट से वाटसन तक ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

इधर बिना मेकअप हड़बड़ी में दिखी मलाइका, उधर HOT लुक में अनन्या पांडे

वह एक्टर, जो भूतों से करता था बात, 31 की उम्र में हुई थी रहस्यमयी मौत

सीन के लिए असली रेप! एक्ट्रेस चाहकर भी कुछ ना कर पाई, भड़क उठे थे लोग