'कबीर सिंह' 'गुड न्यूज' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकीं कियारा आडवाणी ने करियर टीचर के तौर पर शुरू किया था। वे प्ले स्कूल में टीचर हुआ करती थीं।
फिल्मों में आने और एक्शन स्टार बनने से पहले अक्षय कुमार मार्शल आर्ट टीचर थे। वे मार्शल आर्ट्स पर बेस्ड मिनी सीरीज 'सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार' को होस्ट भी कर चुके हैं।
पॉपुलर कन्नड़ शो 'हिटलर कल्याणा' में पवित्रा का रोल कर चुकीं सौम्या भट संस्कृत से ग्रैजुएट हैं और अपने होम टाउन दक्षिण कन्नड़ में संस्कृत टीचर रह चुकी हैं।
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अभी भी एक्टिंग कोच हैं। वे अपने एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स में ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स को ट्रेंड कर चुके हैं।
देश की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' में महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी बबिता फोगाट के रोल में दिखीं सान्या मल्होत्रा एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखने से पहले डांस सिखाती थीं।
'दाग : द फायर' और 'कठपुतली' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए चंद्रचूड़ सिंह ट्रेंड सिंगर हैं और एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले सिंगिंग सिखाया करते थे।
नंदिता दास बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वे आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में शिक्षिका हुआ करती थीं।
टॉम आल्टर फ़िल्मी दुनिया का बेहद पॉपुलर नाम थे। वे थिएटर और फिल्मों के एक्टर थे। लेकिन फिल्मों में आने से पहले वे क्रिकेट कोच थे और हरियाणा के एक स्कूल में स्पोर्ट सिखाते थे।
कादर खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर-कॉमेडियन रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले मुंबई के एम.एच. सब्बू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफ़ेसर थे।
बताया जाता है कि 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज़ से दर्शकों को हंसा चुके उत्पल दत्त कभी कोलकाता के एक स्कूल में इंग्लिश टीचर हुआ करते थे।
अपने जमाने के दिग्गज एक्टर रहे बलराज शाहनी पहले विश्व भारती यूनिवर्सिटी में टीचर हुआ करते थे। बाद में उन्होंने अपना करियर बदला और वे दिग्गज एक्टर बन गए।