सीन के लिए असली रेप! एक्ट्रेस चाहकर भी कुछ ना कर पाई, भड़क उठे थे लोग
Hindi

सीन के लिए असली रेप! एक्ट्रेस चाहकर भी कुछ ना कर पाई, भड़क उठे थे लोग

फिल्म इतिहास का सबसे विवादित सीन
Hindi

फिल्म इतिहास का सबसे विवादित सीन

फिल्म इतिहास में कई ऐसे सीन देखने को मिले हैं, जिन पर लोगों का गुस्सा फूट चुका है। हम आपको ऐसे ही एक सीन के बारे में बता रहे हैं, जिस पर 44 साल बाद अचानक विवाद छिड़ गया था।

Image credits: Social Media
2016 में #Metoo के दौरान वायरल हुआ था सीन
Hindi

2016 में #Metoo के दौरान वायरल हुआ था सीन

यह रेप सीन फिल्म 'लास्ट टैंगो इन पेरिस' में मारिया श्नाइडर और मार्लोन ब्रांडो के बीच फिल्माया गया था। 2016 में जब दुनियाभर में #MeToo पर बहस चल रही थी, तब यह सीन जमकर वायरल हुआ था।

Image credits: Social Media
एक्ट्रेस की मर्जी के बिना शूट किया गया था रेप सीन
Hindi

एक्ट्रेस की मर्जी के बिना शूट किया गया था रेप सीन

दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर बर्नार्डो बेर्तोलुची ( Bernardo Bertolucc) ने एक इंटरव्यू में यह माना था कि सीन मारिया श्नाइडर की मर्जी के बगैर शूट किया गया था, ताकि यह रियल लगे।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्टर से डिस्कस हुआ, एक्ट्रेस को अंधेरे में रखा गया

बर्नार्डो ने माना था कि सीन का आइडिया भयानक था। पर इसका उन्हें अफ़सोस नहीं। उनके मुताबिक़, उन्होंने मार्लोन से सीन के बारे में डिस्कस किया था, लेकिन मारिया को अंधेरे में रखा गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रेप पीड़िता की तरह महसूस कर रही थीं मारिया

2007 में मारिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि असल में उनका रेप नहीं हुआ था। पर वे अपमानित और रेप पीड़िता की तरह महसूस कर रही थीं। उनके मुताबिक़, सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था।

Image credits: Social Media
Hindi

सीन शूट करने से पहले मारिया को किया गया था इन्फॉर्म

मारिया ने बताया था कि जब शूटिंग की तैयारी हो गई, तब उन्हें इन्फॉर्म किया गया। सुनकर उन्हें बेहद गुस्सा आया था। उनके मुताबिक़, उस वक्त उन्हें अपने एजेंट या वकील को बुलाना चाहिए था।

Image credits: Social Media
Hindi

मारिया को लगा जैसे उनका सच में रेप हुआ

मारिया ने बताया था कि उन्हें ऐसा लगा जैसे बेर्तोलुची-मार्लोन ने मिलकर उनका सच में रेप किया। खास बात यह है कि शूट के बाद दोनों में से किसी ने उन्हें ना तसल्ली दी,  ना ही माफ़ी मांगी।

Image credits: Social Media
Hindi

उस वक्त महज 19 साल की थीं मारिया श्नाइडर

फिल्म का यह रेप सीन एक ही टेक में पूरा हुआ था। उस वक्त मारिया की उम्र महज 19 साल थी और मार्लोन ब्रांडो 48 साल के हो चुके थे। सीन देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग बोले- पर्दे पर असली रेप दिखाया गया

2016 में सीन की क्लिप वायरल हुई तो लोगों ने फिल्म पसंद करने वालों को लानत भेजी थी और कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वे 48 साल के शख्स द्वारा 19 साल की लड़की का रेप देख रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे विवादित फिल्मों में शामिल 'लास्ट टैंगो इन पेरिस'

रेप और सेक्स सीन के चलते यह फिल्म सबसे विवादित फिल्मों में शामिल है। इसकी कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो पत्नी की ख़ुदकुशी के बाद फिर से अफेयर में पड़ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अब इस दुनिया में नहीं हैं मारिया श्नाइडर

'लास्ट टैंगो इन पेरिस' में जीन नाम की लड़की का रोल निभाने वाली मारिया का 2011 में कैंसर से निधन हो गया। इससे पहले 2004 में मार्लोन ब्रांडो दुनिया को अलविदा कह गए थे।

Image credits: Social Media

देश की वो 15 फिल्में, जो विवादों में ऐसी घिरीं कि रिलीज ही ना हो पाईं

कभी सूटकेस पर रात गुजारते थे AP Dhillon, अब इतने करोड़ के मालिक

कंगना रनौत अपनी ही पार्टी के नेता पर भड़कीं, दे दिया यह खुला चैलेंज!

दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, जिसे देख लोगों को आया हार्ट अटैक-हुई मौत