Hindi

दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, जिसे देख लोगों को आया हार्ट अटैक-हुई मौत

Hindi

दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म

'The Exorcist' अब तक की सबसे डरावनी फिल्म कही जाती है। इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज होने के बाद तक कई अजीबो-गरीब घटनाएं हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज हुई थी 'The Exorcist'

विलियम फ्रेडकिन के निर्देशन में बनी 'The Exorcist' 26 दिसंबर 1973 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म इतनी हॉरर थी कि देखने वालों का बुरा हाल हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'The Exorcist' कई लोगों को आया था हार्ट अटैक

1974 में मिडटाउन ईस्ट सिनेमा के एक सिक्योरिटी गार्ड ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कई लोगों को हार्ट अटैक आया था और एक मिसकैरेज भी हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

एक कैशियर की मां की हो गई थी मौत

रिपोर्ट में यह दावा अभी किया जाता है कि फिल्म शुरू होने के बाद थिएटर में एक दर्शक सबवे ट्रेन से कूद गया था और उसका हाथ कट गया था। एक कैशियर की मां की मौत हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'The Exorcist' के सेट पर हुई थीं कई डरावनी चीजें

फिल्म की शूटिंग 200 से ज्यादा दिन मेनहट्टन और अन्य विदेशी लोकेशंस पर हुई थी। इस दौरान ऐसी कई भयावह घटनाएं हुईं, जिसके बाद लोगों ने इस फिल्म को शापित बताया था।

Image credits: Social Media
Hindi

शूटिंग के दौरान कई एक्टर्स और क्रू मेम्बर्स की मौत हुई

बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान कई एक्टर्स और क्रू मेम्बर्स की मौत हुई थी। सेट पर भयानक आग लग गई थी, जिसके बाद एक महीने से ज्यादा वक्त तक शूटिंग नहीं हो पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर ने सेट से भूत बुलाने फादर को कॉल किया था

1998 में 'The Fear of God: 25 Years Of The Exorcist' में बताया गया है कि डायरेक्टर ने सेट से भूत भगाने के लिए फादर थॉमस बर्मिंघम को कॉल किया था, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

The Exorcist का सेट जलकर हो गया था ख़ाक

जब 20th Century Studios में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब वह हिस्सा जलकर ख़ाक हो गया था, जहां भूत प्रेत भगाने की सीक्वेंस शूट की जा रही थी।सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान वाली जगह बच गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

The Exorcist की शूटिंग के दौरान हुई थी 9 लोगों की मौत

'The Exorcist' की शूटिंग के दौरान 9 लोगों की मौत हुई थी। कोई हादसा नहीं हुआ था, लेकिन फिल्म से जुड़े 9 लोगों मरना अपने आपमें हैरत वाला था।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्टर की फिल्म में मौत हुई, असल में भी मर गया

एक्टर जैक मैकगोरन की फिल्म में मौत होती है, लेकिन शूटिंग पूरी होने के पास वे असल में मर गए थे। इसी तरह फिल्म की रिलीज से पहले इससे जुड़े 8 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म से जुड़े वो लोग, जो रिलीज से पहले मर गए थे

फिल्म से जुड़े जिन 8 लोगों की रिलीज से पहले मौत हुई, उनमें कैमरामैन का नवजात बच्चा, सेट को रेफ्रीजरेटर करने वाला शख्स, नाइट वॉचमैन और एक्टर वासिलिकी मालिरोस भी शामिल थे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है 'The Exorcist' की कहानी

'The Exorcist' की कहानी 12 साल की बच्ची रेगिन की है, जिसके अंदर शैतान प्रवेश कर जाता है और वह भयानक और खूंखार बन जाती है। पूरी कहानी के लिए आप फिल्म देख सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था The Exorcist का परफॉर्मेंस

रिपोर्ट्स की मानें तो 'The Exorcist' का निर्माण उस वक्त लगभग 12 मिलियन डॉलर में हुआ था, जबकि इसका कलेक्शन तकरीबन 441.3 मिलियन डॉलर रहा था।

Image Credits: Social Media