पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (अमृतपाल सिंह ढिल्लों) के कनाडा वैंकूवर एरिया घर पर फायरिंग हुई है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंस ने ली है। कुछ दिन पहले सलमान खान के साथ गाना गाना गाया था।
हाल ही में एपी ढिल्लों की लाइफ पर अमेजन प्राइम पर डॉक्यूसीरीज आई है।एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड न होने से होटल में कमरा नहीं मिला, उन्हें सूटकेस पर सोना पड़ा था
एपी ढिल्लों पंजाब के गुरदासपुर जिले के मुलियानपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 10 जनवरी, 1993 को हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा पंजाब से ही हुई और फिर म्यूजिक में इंट्रेस्ट आया।
ढिल्लों ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और कनाडा चले गए। वहां कोमोसन कॉलेज से एमबीए कर म्यूजिक इंडस्ट्री में जाने के लिए मेहनत करने लगे।
कनाडा के विक्टोरिया में 'बेस्ट गाय' नाम की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्स एसोसिएट की जॉब करने लगे। जॉब में मन नहीं लगा तो साल2019 में अपना पहला पंजाबी ट्रैक 'फरार' और 'टॉप बॉय' लाए।
एपी ढिल्लों का पंजाबी लिरिक्स और वेस्टर्न म्यूजिक का एक्सपेरिमेंट लोगों को पसंद आया और साल 2020 में आए उनके गाने Brown Munde ने बवाल मचा दिया।'ब्राउन मुंडे' ने उन्हें पहचान दिला दी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपी ढिल्लों की सालाना कमाई करीब 36 करोड़ रुपए है। कनाडा के अलावा पंजाब में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उनके पास 42 लाख की मर्सडीज बेंज और 41.25 लाख की BMW कार है