Hindi

भगवान गणेश पर बनी 11 शानदार फ़िल्में! इस गणेशोत्सव में ज़रूर देख डालें

Hindi

माय फ्रेंड गणेशा

2007 में आई इस फिल्म में एक आठ साल के बच्चे की कहानी है, जो गणेश जी से दोस्ती कर प्रॉब्लम्स के सलूशन निकालता है। राजीव आर. रुइया ने फिल्म का डायरेक्शन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

माय फ्रेंड गणेशा के 3 पार्ट और आए

माय फ्रेंड गणेशा के तीन अन्य पार्ट भी आए। दूसरा पार्ट 2007 में आया, तीसरा पार्ट 2010 में रिलीज हुआ और चौथा पार्ट 2013 में सिनेमाघरों में आया।

Image credits: Social Media
Hindi

श्री विनायका विजयामु (1979)

कमलाकर कामेश्वर राव निर्देशित यह फिल्म तेलुगु में बनी थी। फिल्म में भगवान गणेश की जिंदगी के बारे में बताया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बाल गणेश (2007)

इस फिल्म में भगवान गणेश की बचपन की लीलाओं के बारे में बताया गया है। फिल्म का निर्देशन पंकज शर्मा ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Bal Ganesh 2 (2009)

पंकज शर्मा ने इस फिल्म का निर्दशन किया है और इसमें गणेश जी की अपने सखाओं के साथ एडवेंचर्स जर्नी के बारे में बताया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Bhookailas (1958)

के. शंकर निर्देशित इस तेलुगु फिल्म में दिखाया गया है कि जब रावण भगवान शिव के आत्म लिंगम के साथ यात्रा करता है तो गणेश जी शिव को बचाने चरवाहे का रूप रख उसका ध्यान भटकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Vinayaka Chavithi (1957)

समुद्राला सीनियर ने यह तेलुगु फिल्म निर्देशित की थी। फिल्म की कहानी भगवान कृष्ण और भगवान गणेश से उन्हें मिले एक श्राप के बारे में है।

Image credits: Social Media
Hindi

Ashtavinayak (1979)

यह मराठी फिल्म भगवान गणेश के हमारी जिंदगी में महत्त्व के बारे में बताती है। फिल्म का निर्देशन राज दत्त ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Vakratunda Mahakaaya (2015)

पुनर्वसु नायक निर्देशित इस मराठी फिल्म में एक बॉम्बर मंदिर में भगवान गणेश के सॉफ्ट टॉय संग बम रखता है। लेकिन एक लड़का वह सॉफ्ट टॉय उठा ले जाता है। कहानी में कई ठहाकेदार मोड़ आते हैं।

Image credits: Social Media

कौन है ये एक्ट्रेस, जो 32 की उम्र में बन गई अरबपति

सेक्शुअल हैरेसमेंट ने छीना करियर! इन 7 एक्ट्रेस ने फ़िल्में ही छोड़ दीं

Happy Teachers Day: कभी टीचर थे ये 11 स्टार्स, जानिए कौन क्या पढ़ाता था

स्कारलेट से वाटसन तक ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस