Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस, जो 32 की उम्र में बन गई अरबपति

Hindi

अरबपति हुईं एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज़

अमेरिकी सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन सेलेना गोमेज़ अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। शुक्रवार (6 सितम्बर) को ही उनकी संपत्ति की नई जानकारी सामने आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी हुई सेलेना गोमेज़ की कुल संपत्ति?

बिजनेस और मार्केट की ख़बरों के लिए मशहूर अमेरिकी कंपनी ब्लूमबर्ग के मुताबिक़, सेलेना गोमेज़ की कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर यानी 109,03 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे सबसे कम उम्र की अरबपतियों की लिस्ट में पहुंची सेलेना गोमेज़

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि सेलेना गोमेज़ खासतौर पर अपने ब्यूटी ब्रांड 'रेयर ब्यूटी' की सक्सेस के चलते सबसे कम उम्र की अरबपतियों में शामिल हुई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 में एंटरप्रेन्योर बनीं सेलेना गोमेज़

सेलेना ने 2019 में बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा था। फ़रवरी 2019 में उन्होंने ब्यूटी ब्रांड 'रेयर ब्यूटी' की नींव रखी थी और अब यह सबसे पॉपुलर ब्रांड्स में शामिल हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

सेलेना गोमेज़ की प्रॉपर्टी का 80% से ज्यादा हिस्सा ब्यूटी ब्रांड से आया

रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि सेलेना गोमेज़ की संपत्ति का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा 'रेयर ब्यूटी' में हिस्सेदारी से आया है।

Image credits: Social Media
Hindi

2002 से सिंगिंग और एक्टिंग में एक्टिव हैं सेलेना गोमेज़

22 जुलाई 1992 में जन्मी सेलेना गोमेज़ 2002 से सिंगिंग और एक्टिंग में एक्टिव हैं। उन्होंने 2002 में टीवी शो 'Barney & Friends' से डेब्यू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सेलेना गोमेज़ के पॉपुलर एल्बम

सेलेना गोमेज़ के पॉपुलर एलबम्स की बात करें तो इनमें 'Kiss & Tell', 'A Year Without Rain', 'Stars Dance', 'Revival' और 'Rare' शामिल हैं।

Image credits: Social Media

सेक्शुअल हैरेसमेंट ने छीना करियर! इन 7 एक्ट्रेस ने फ़िल्में ही छोड़ दीं

Happy Teachers Day: कभी टीचर थे ये 11 स्टार्स, जानिए कौन क्या पढ़ाता था

स्कारलेट से वाटसन तक ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

इधर बिना मेकअप हड़बड़ी में दिखी मलाइका, उधर HOT लुक में अनन्या पांडे