अमेरिकी सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन सेलेना गोमेज़ अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। शुक्रवार (6 सितम्बर) को ही उनकी संपत्ति की नई जानकारी सामने आई है।
बिजनेस और मार्केट की ख़बरों के लिए मशहूर अमेरिकी कंपनी ब्लूमबर्ग के मुताबिक़, सेलेना गोमेज़ की कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर यानी 109,03 करोड़ रुपए हो गई है।
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि सेलेना गोमेज़ खासतौर पर अपने ब्यूटी ब्रांड 'रेयर ब्यूटी' की सक्सेस के चलते सबसे कम उम्र की अरबपतियों में शामिल हुई हैं।
सेलेना ने 2019 में बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा था। फ़रवरी 2019 में उन्होंने ब्यूटी ब्रांड 'रेयर ब्यूटी' की नींव रखी थी और अब यह सबसे पॉपुलर ब्रांड्स में शामिल हो चुका है।
रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि सेलेना गोमेज़ की संपत्ति का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा 'रेयर ब्यूटी' में हिस्सेदारी से आया है।
22 जुलाई 1992 में जन्मी सेलेना गोमेज़ 2002 से सिंगिंग और एक्टिंग में एक्टिव हैं। उन्होंने 2002 में टीवी शो 'Barney & Friends' से डेब्यू किया था।
सेलेना गोमेज़ के पॉपुलर एलबम्स की बात करें तो इनमें 'Kiss & Tell', 'A Year Without Rain', 'Stars Dance', 'Revival' और 'Rare' शामिल हैं।