Entertainment news

कौन थे मुनव्वर राना, जो बदलाव के शायर के नाम से थे फेमस, फैमिली डिटेल

Image credits: instagram

जानेमाने शायर मुनव्वर राना का निधन

शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी बेटी फैजा राना की मानें तो उन्हें 3 बार दिल का दौरा पड़ा था। 1 शनिवार दोपहर, दूसरा रविवार दोपहर और फिर रात में।

Image credits: instagram

गले के कैंसर से जुझ रहे थे मुनव्वर राना

जानेमाने शायर मुनव्वर राना काफी समय गेल से कैंसर से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें बोलने में काफी तकलीफ होती थी। उनका इलाज भी चल रहा था। 

Image credits: instagram

मुनव्वर राना का परिवार

मुनव्वर राना के परिवार में पत्नी रैना राना, 4 बेटियां और 1 बेटा है। बेटी सुमैया राना सपा की नेता है। बेटी उरसू इमरान ने 2021 में कांग्रेस ज्वाइन की। बेटा तरबेज विवादों में रहा है।

Image credits: instagram

मुनव्वर राना बदलाव के शायर थे

मुनव्वर राना बदलाव के शायर थे। उनकी शायरी और गजलों में हमेशा नयापन सुनने को मिलता था। वे ज्यादातर मां पर ही शायरी करते थे। उनकी शायरी रिश्तों से भरी होती थी।

Image credits: instagram

मुनव्वर राना ने लौटाया था सम्मान

मुनव्वर राना को 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था। इसे उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता के कारण 2015 में लौटा दिया था।

Image credits: instagram

1952 में हुआ था मुनव्वर राना का जन्म

मुनव्वर राना का जन्म 1952 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। उन्हें ऊर्दू शायरी और गजलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। वे परिवार के साथ लखनऊ में रह रहे थे।

Image credits: instagram

कब होगा मुनव्वर राना का अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर राना का शव फिलहाल अस्पताल में ही है। उनके बेटे तरबेज के लखनऊ पहुंचने के बाद उनकी बॉडी घर लाई जाएगी और फिर रायबरेली में अंतिम संस्कार होगा।

Image credits: instagram