Hindi

Phir Hera Pheri की चाइल्ड आर्टिस्ट, अब दिखने लगी इतनी ग्लैमरस

Hindi

एंजेलिना इदनानी को नहीं भूले दर्शक

एंजेलिना इदनानी ( Angelina Idnani ) फिर हेरा फेरी में बिपाशा बसु की भतीजी का किरदार निभाया था। जो भूख लगने पर बाबू भैया से खाना मांगती

Image credits: social media
Hindi

परेश रावल,सुनील शेट्टी के साथ उनका सीन बेहद पसंद किया गया था।

परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ उनका सीन फिल्म में बेहद पसंद किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

ता रा रम पम में भी दर्शकों ने किया पसंद

ता रा रम पम  (Ta Ra Rum Pum 2007) में उन्होंने सैफ और रानी की बेटी राजकुमारी उर्फ ​​प्रिया सिंह का किरदार निभाया था।

Image credits: social media
Hindi

एंजेलिना को भूले दर्शक

दो हिट फिल्मों में एक्टिंग करने के बावजूद, Angelina Idnani ने एक्टिंग से दूरी बनाई थी। धीरे-धीरे वह खबरों से भी बाहर हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

अब कहां हैं एंजेलिना

Angelina Idnani का जन्म 1997 में हुआ था, वे अब 26 साल की हो चुकी हैं। ऑनलाइन तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स एंजिलोना की डिटेल सर्च कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अब दुबई में रहती हैं एंजेलिना

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना अब दुबई में रहती हैं। उन्होंने फैशन मार्केटिंग में डिप्लोमा हासिल किया है।

Image credits: social media
Hindi

एंजेलिना हो गईं बेहद ग्लैमरस

एंजेलिना का फैशन स्टाइल काफी डिफरेंट है, लाइम लाइट से दूर रहने की वजह से उनके फॉलोअर्स की संख्या भी हज़ारो में सीमित है।

Image credits: social media

Ramayana, महाभारत से बड़ा हिट सीरियल, 110 करोड़ दर्शक, सालों से No 1

मां की खूबसूरती के साथ कम्पेयर करने पर क्या बोली श्वेता तिवारी की बेटी

एल्विश यादव के पेरेंट्स ने खोली बेटे की रईसी की पोल, किए शॉकिंग खुलासे

ब्रालेस होकर Sofia Ansari ने खोले ब्लेज़र के बटन, फैंस बोले- शर्म करो