इन 8 फिल्मों में नज़र आई थीं पूनम पांडे, भर-भर के सीन, फिर भी सब फ्लॉप
Entertainment news Feb 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1. द अनकैनी
यह शॉर्ट फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और पूनम पांडे ने इसमें रीटा नाम का किरदार निभाया था। फिल्म कब आई कब चली गई, यह पता ही नहीं चला।
Image credits: Social Media
Hindi
2.नशा
यह बतौर लीड एक्ट्रेस पूनम पांडे की पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जो 2013 में आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3.86 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
3. लव इज पाइजन
2014 में यह कन्नड़ फिल्म रिलीज हुई थी और पूनम पांडे ने इसमें आइटम नंबर 'Shyane Ishta Cricketettu' किया था। फिल्म डिजास्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
4. अदालत
पूनम पांडे ने इस भोजपुरी फिल्म में कैमियो किया था। 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म कब रिलीज हुई, किसी को अंदाजा भी नहीं हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
5. मालिनी एंड कंपनी
यह तेलुगु फिल्म है, जो 2015 में रिलीज हुई थी। डिजास्टर रही इस फिल्म में पूनम पांडे ने लीड रोल निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
6. आ गया हीरो
गोविंदा इस फिल्म के लीड हीरो थे। फिल्म डिजास्टर रही थी। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म के एक गाने में पूनम पांडे ने परफॉर्म किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
7. GST: गलती सिर्फ तुम्हारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस फिल्म में पूनम पांडे का अहम् रोल था। लेकिन यह इतनी बड़ी डिजास्टर थी कि लोगों को इसका नाम तक याद नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
8. द जर्नी ऑफ़ कर्मा
पूनम पांडे की इसमें मुख्य भूमिका थी। उन्होंने फिल्म में कर्मा डिसूजा का रोल निभाया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
इन टीवी शोज में भी दिखी थीं पूनम पांडे
पूनम पांडे ने रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 4' और 'लॉकअप' में बतौर कंटेस्टेंट और फिक्शन शो 'टोटल नादानियां' और 'प्यार मोहब्बत श्श्श' में जलेबी बाई का रोल निभाया था।