पोर्न स्टार मिया खलीफा ने शादी को लेकर कही ऐसी बात कि मच गया बवाल
Hindi

पोर्न स्टार मिया खलीफा ने शादी को लेकर कही ऐसी बात कि मच गया बवाल

मिया खलीफा के बयान पर बवाल
Hindi

मिया खलीफा के बयान पर बवाल

मिया खलीफा के उस बयान पर बवाल मचा है, जो उन्होंने हाल ही में अपने एक टिकटॉक वीडियो में शादी को लेकर दिया है। दरअसल, इस वीडियो में मिया ने शादी को महज एक कागजी कार्यवाही बताया है।

Image credits: Instagram
दो शादियां कर चुकीं मिया खलीफा
Hindi

दो शादियां कर चुकीं मिया खलीफा

मिया खलीफा वीडियो में कह रही हैं, "बेबी गर्ल नहीं जानती, मैं इस गेम की टॉम ब्रैडी हूं। 18 की उम्र में शादी की, 21 में तलाक हुआ। दूसरी शादी 25 की उम्र में की, 28 में तलाक हो गया।"

Image credits: Instagram
29 की उम्र मिया खलीफा की तीसरी सगाई हुई
Hindi

29 की उम्र मिया खलीफा की तीसरी सगाई हुई

मिया ने वीडियो में आगे कहा है, “29 की उम्र में मैंने तीसरी सगाई की और 30 में यह तोड़ दी। मैंने अंगूठी रखी और अब भी टॉम ब्रैडी को संभाला हुआ है।”

Image credits: Instagram
Hindi

आदमियों को छोड़ने से डरना नहीं चाहिए : मिया

मिया खलीफा वीडियो में कह रही हैं, "हमें इन आदिमियों को छोड़ते वक्त डरना नहीं चाहिए। हमें इनके साथ फंसना नहीं चाहिए। शादी कोई पवित्र चीज नहीं है, यह बस कागजी कार्यवाही है।"

Image credits: Instagram
Hindi

'कमिटमेंट में कुछ ना मिले तो आपको जाना होगा'

बकौल मिया खलीफा, "यह (शादी) एक कमिटमेंट है, जो आप करती हैं। लेकिन अगर आपको इस कमिटमेंट से कुछ ना मिले और आप कोशिश कर रहे हैं तो आपको जाना होगा। आपको जाना चाहिए।"

Image credits: Instagram
Hindi

मिया खलीफा ने पूछा- क्या तुम फंसना चाहती हो?

मिया कहती हैं, "मुझे पता है कि पेपर वर्क करना, अप्वॉइंटमेंट करना और यह सब मुश्किल है। लेकिन यह तुम्हारी जिंदगी है। क्या तुम फंसना चाहती हो?"

Image credits: Instagram
Hindi

मिया खलीफा पर भड़के इंटरनेट यूजर्स

इंटरनेट यूजर्स मिया को उनके बयान पर फटकार लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "हम शादी की सलाह एक पोर्नस्टार से ले रहे हैं।" एक कमेंट है, "हम पोर्नस्टार से शादी की सलाह नहीं लेते।"

Image credits: Instagram
Hindi

2022 में टॉम ब्रैडी से जुड़ा था नाम

मिया खलीफा का नाम 2022 में उस वक्त अमेरिकी फुटबॉलर टॉम ब्रैडी के साथ जुड़ा था, जब उनकी पत्नी गिसेल बंडचेन से तलाक की खबर वायरल हुई थी। हालांकि, खुद मिया ने इस खबर का खंडन किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस्बियन रिलेशनशिप में आना चाहती हैं मिया

मिया ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वे लेस्बियन रिलेशनशिप की तलाश में हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वे हेल्दी और नॉन टॉक्सिक रिलेशनशिप चाहती हैं।

Image credits: Instagram

34 साल की हुई सलमान की लाडली बहन, इसलिए खान फैमिली की आंखों का है तारा

Urfi Javed बनी बॉर्बी तो ट्रोलर्स ने कहा- इसकी ड्रेस के अंदर कौन है

Kajol को बेहद पसंद है ये साड़ी,फिल्मों में नहीं कर पाईं अब तक इस्तेमाल

हॉलीवुड की ये 7 कॉमेडी मूवी नहीं देखी तो क्या देखा...