साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज को 7 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2017 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था।
प्रभास की फिल्म बाहुबली का पहला पार्ट देखने के बाद लोग इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगे थे। हर कोई एक वजह से बाहुबली 2 देखने के लिए बेताब था।
बाहुबली 2 जब रिलीज हुई तो इसे देखने लोग टूट पड़े। दरअसल, पहले पार्ट में कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा, का जवाब जानने दूसरा पार्ट देखने भीड़ उमड़ पड़ी।
डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली 2 को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे।
प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने देश ही नहीं दुनियाभर में अपना डंका बजाया। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर करीब 1800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
फिल्म बाहुबली 2 में प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज, नस्सार, सुबुराज लीड रोल में थे।
राजामौली की बाहुबली 2 की स्टारकास्ट की फीस की बात करें तो प्रभास को 25 करोड़, राणा दग्गुबाती को 15 करोड़, अनुष्का शेट्टी-तमन्ना को 5-5 करोड़ मिले थे।