Entertainment news

वह खान सुपरस्टार, जिसने पाकिस्तान को उसकी ही महफ़िल में दिखाई थी औकात

Image credits: Social Media

फिरोज खान को गुजरे 15 साल हुए

हिंदी फिल्मों के दिग्ग्गज स्टार फिरोज खान 27 अप्रैल 2009 को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनका निधन लंग कैंसर से हुआ था। उन्हें गुजरे हुए 15 साल का वक्त बीत चुका है।

Image credits: Social Media

अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे फ़िरोज़ खान

फिरोज खान अपनी बेबाकी के लिए मशहूर थे और इसी बेबाकी के चलते उन्होंने पाकिस्तान की भरी महफिल में उसी के खिलाफ ऐसा कुछ बोल दिया था, जिसके चलते उन पर बैन लग गया था।

Image credits: Social Media

फ़िरोज़ खान ने पाकिस्तान में भारत की खूब तारीफ़ की

बात 2006 की है। फ़िरोज़ खान अपने भाई अकबर खान की फिल्म 'ताज महल' के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान के लाहौर में थे। महफिल जमी हुई थी और इसी महफ़िल में उन्होंने भारत की खूब तारीफ़ की।

Image credits: Social Media

फ़िरोज़ खान ने कहा था- भारत में मुस्लिम तरक्की कर रहे

लाहौर में एक प्रमोशनल इवेंट में फिरोज खान ने भारत को सेकुलर देश बताया और कहा कि वहां के मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। भारत का राष्ट्रपति मुस्लिम है और प्रधानमंत्री सिख।"

Image credits: Social Media

फ़िरोज़ खान ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई

फ़िरोज़ ने कहा था कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान में मुसलमानों की हालत बदतर है। वे आपस में ही लड़ रहे हैं। लेकिन असली बात तब बिगड़ी जब एंकर ने मनीषा कोइराला पर आपत्तिजनक कमेंट किया।

Image credits: Social Media

पाकिस्तानी एंकर ने मनीषा कोइराला पर किया कमेंट

इवेंट में मौजूद पाकिस्तानी एंकर फख्र-ए-आलम ने 'ताज महल' की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर आपत्तिजनक कमेंट किया और कहा- आप डर से कांप रही हैं..इसलिए मैं आपसे कुछ नहीं पूछूंगा।

Image credits: Social Media

एंकर की बात सुनते ही भड़क गए थे फ़िरोज़ खान

मनीषा कोइराला पर कमेंट सुन उनकी बगल में बठे फ़िरोज़ खान भड़क गए और उन्होंने एंकर को चेतावनी दी थी कि अगर उसने तुरंत माफ़ी नहीं मांगी तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे।

Image credits: Social Media

फ़िरोज़ खान ने कहा- मुझे यहां बुलाया गया है

फ़िरोज़ ने आगे कहा कि पाकिस्तान वे मर्जी से नहीं गए थे, उन्हें बुलाया गया था। उन्होंने कहा था कि भारत की फ़िल्में पावरफुल होती हैं, जिन्हें पाकिस्तान ज्यादा दिन बैन नहीं कर सकता।

Image credits: Social Media

महेश भट्ट ने मांगी थी पाकिस्तानी आवाम से माफ़ी

फ़िरोज़ खान के बयान के बाद उनके डेलिगेशन में मौजूद महेश भट्ट और अन्य लोगों ने उनकी ओर से पाकिस्तानी आवाम से माफ़ी मांगी थी। इनमें शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे।

Image credits: Social Media

पाकिस्तान ने लगाया था फ़िरोज़ खान की एंट्री पर बैन

फ़िरोज़ का बयान पाकिस्तान को इतना नागवार गुजरा कि उसने उनकी मुल्क में एंट्री पर बैन लगा दिया था। तत्कालीन पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने फ़िरोज़ को वीजा ना देने के आदेश दे दिए थे।

Image credits: Social Media

घटना के तीन साल बाद फ़िरोज़ खान का निधन हुआ

इस घटना के तीन साल बाद यानी अप्रैल 2009 में फ़िरोज़ खान का निधन हो गया। उस वक्त उनका बेंगलुरु में लंग कैंसर का इलाज चल रहा था।

Image credits: Social Media