Hindi

क्यों 400 Cr का घाटा करने के बाद भी इस एक्टर को मिली सबसे महंगी मूवीज

Hindi

प्रभास ने की 2 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में

इंडियन सिनेमा के इतिहास में दो सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में काम करने के बाद भी प्रभास को सबसे महंगी फिल्म का ऑफर मिला।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास का करियर ग्राफ नीचे

बाहुबली के दोनों पार्ट में करने और दोनों ही फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने के बाद प्रभास का करियर ग्राफ नीचे गिर गया। इसके बाद उन्होंने कोई हिट मूवी नहीं दी।

Image credits: instagram
Hindi

लगातार प्रभास ने दी Flop फिल्में

बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म साहो आई। फिल्म ने 400 करोड़ कमाए लेकिन फिर भी ये फ्लॉप ही साबित हुई। फिल्म का सबसे बड़ा बैकड्राप था कि प्रभास ने हिंदी के डायलॉग्स खुद बोले थे।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की राधे श्याम डिजास्टर

साहो के बाद आई प्रभास की राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म से काफी उम्मीदें थी फिर भी इस 170 करोड़ का भारी नुकसान झेलना पड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की आदिपुरुष सबसे बड़ी FLOP

प्रभास ने मेगा डिजास्टर आदिपुरुष में काम किया, जिसने 225 करोड़ का नुकसान करके राधे श्याम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये दोनों इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

डिजास्टर के बाद भी प्रभास को ऑफर हुई फिल्में

प्रभास द्वारा डिजास्टर फिल्में देने के बाद भी उन्हें महंगी बजट की फिल्में ऑफर हुईं। इसकी वजह ये है कि मेकर्स को प्रभास पर विश्वास है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की 2 बिग बजट फिल्में

प्रभास की स्टार पावर कम नहीं हुई है। वे 2 बड़ी फिल्में सालार और कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। ये दोनों ही इंडियन सिनेमा की बिग बजट फिल्मों में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

400 करोड़ की सालार में प्रभास

सबसे पहले सालार की बात करें, जिसका निर्देशन केजीएफ के प्रशांत नील ने किया है। मेगा एक्शन सितंबर 2023 में रिलीज होगी और इसका बजट 400 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

600 करोड़ की फिल्म कल्कि 2898 एडी

प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म अभी आना बाकी है। नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में प्रभास नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए हैं।

Image Credits: instagram