तलाक की ख़बरों के बीच प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने किया किसी और को Kiss
Entertainment news Dec 09 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
प्रियंका चोपड़ा की पूर्व जेठानी की तस्वीरें वायरल
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें किसी को Kiss करते देखा जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौन है ये शख्स, जिसे सोफी टर्नर ने किया Kiss
सोफी टर्नर जिस शख्स को Lip Kiss कर रही हैं, वे ब्रिटिश एस्ट्रोक्रेट पेरेग्रिन पियरसन हैं। दोनों की वायरल तस्वीरें लंदन में एक ब्रंच के बाद क्लिक की गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या सोफी टर्नर और पेरेग्रिन पियरसन ने कन्फर्म किया रिश्ता
सोफी और पेरेग्रिन की तस्वीरें वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल ने अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले भी पियरसन को kiss करती दिख चुकीं सोफी टर्नर
सोफी टर्नर सबसे पहले पैरी यानी पेरेग्रिन पियरसन के साथ अक्टूबर के आखिर में पेरिस में देखी गई थीं। उस वक्त भी दोनों ने एक-दूसरे को Kiss किया था, जो काफी वायरल हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
4 साल चला जो जोनस-सोफी टर्नर का रिश्ता
सोफी टर्नर और जो जोनस का रिश्ता 4 साल चला। उन्होंने 2019 में शादी की थी और सितम्बर 2023 में उन्होंने तलाक की अर्जी लगा दी।
Image credits: Social Media
Hindi
दो बेटियों की मां हैं सोफी टर्नर
सोफी टर्नर और जो जोनस की दो बेटियां हैं। इनमें से विला 3 साल की है और डेल्फाइन 16 महीने की है। अक्टूबर ने कपल बच्चों कीई कस्टडी के लिए कोर्ट पहुंचा था।
Image credits: Social Media
Hindi
हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं सोफी टर्नर
27 साल की सोफी टर्नर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्हें गेम ऑफ़ थ्रोंस जैसी टीवी सीरीज में देखा गया है। पिछली बार वे हॉलीवुड फिल्म 'स्टोरीबोट्स : आंसर टाइम' में दिखाई दी थीं।