परिणीति चोपड़ा का घर रोशनी से जगमगाया, शादी की थीम का हुआ खुलासा
Entertainment news Sep 19 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
राघव चड्ढा के घर पहुंचने लगे मेहमान
परिणीति 17 सितंबर को दिल्ली पहुंची थीं । इसके बाद सोमवार को राघव के दिल्ली वाले घर पर जश्न की तैयारियां भी देखी गईं ।
Image credits: instagram
Hindi
रोशनी से नहाया परिणीति का घर
अब परिणीति के मुंबई वाले लग्ज़री अपार्टमेंट की तस्वीरें सामने आ गई हैं। इसमें उनका घर रोशनी से नहाया हुआ दिख रहा है ।
Image credits: viralbhayani instagram
Hindi
राघव और परिणीति का वेडिंग प्लान
राघव और परिणीति दिल्ली में कुछ रस्में निभाने के बाद 23 और 24 सितंबर को होने वाले वेडिंग सेरेमनी के लिए उदयपुर रवाना होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
परिणीति- राघव की शादी की संभावित तारीख
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंध जाएंगे ।
Image credits: instagram
Hindi
शादी के बीच होगा क्रिकेट मैच
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी से पहले के इवेंट लिस्ट में एक क्रिकेट मैच भी है, जिसमें चोपड़ा और चड्ढा की टीम एक दूसरे से मुकाबला करेंगी ।
Image credits: instagram
Hindi
वेडिंग नाइट की थीम
उदयपुर में प्री-वेडिंग फंक्शन में वेलकम लंच और 90 के दशक की थीम पार्टी को शामिल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
शादी की थीम
परिणीतिऔर राघव की शादी की थीम का कलर पेस्टल रखा गया है । डेकोरेशन से लेकर जोड़े की पोशाक तक सब कुछ इसी रंग में रंगा दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
परिणीति और राघव ने गेस्ट की रिक्वेस्ट
परिणीति और राघव ने पेस्टल थीम का ऑप्शन चुना है। उन्होंने अपने गेस्ट से भी रिक्वेस्ट की है कि वे पेस्टल थीम के कैरी करने की कोशिश करें।
Image credits: instagram
Hindi
प्रियंका चोपड़ा भी होंगी शादी में शामिल
परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा के भी इस शादी में शामिल होने की उम्मीद है । इससे पहले पीसी सगाई में शामिल होने के लिए एक दिन के लिए दिल्ली गई थीं।