Hindi

2024 का सबसे बड़ा वीकेंड, एक साथ रिलीज हुईं ये 15 फ़िल्में और वेब सीरीज

Hindi

1. यात्रा 2 (Yatra 2)

यह तेलुगु फिल्म आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत वायएस राजशेखर रेड्डी की बायोपिक है, जो 8 फ़रवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जीवा, ममूटी की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

2. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर यह बॉलीवुड 9 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहली बार शाहिद और कृति ने साथ काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. लाल सलाम (Lal Salaam)

यह तमिल फिल्म है, जिसमें विष्णु विशाल की लीड रोल में हैं। 9 फ़रवरी को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म मे थलाइवर रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. ईगल (Eagle)

इस तेलुगु फिल्म में रवि तेजा की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 9 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन और मधु जैसे स्टार्स भी नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5.Anveshippin Kandethum

मलयालम भाषा की यह क्राइम ड्रामा फिल्म 9 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में टोविनो थॉमस और आद्या प्रसाद जैसे स्टार्स का अहम् किरदार है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.Ooru Peru Bhairavakona

सिनेमाघरों में यह तेलुगु फिल्म 9 फ़रवरी को रिलीज हुई है। फिल्म में वर्षा बोल्लम्मा, संदीप कृष्णन और काव्या थापर जैसे स्टार्स अहम् भूमिका में नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

7. मिर्ग (Mirg)

इस हिंदी फिल्म में सतीश कौशिक, राज बब्बर और अनूप सोनी जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 9 फ़रवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

8. भक्षक

भूमि पेडणेकर, आदित्य श्रीवास्तव और संजय मिश्रा स्टारर यह फिल्म 9 फ़रवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

9. कैप्टेन मिलर

यह तमिल फिल्म है, जिसमें धनुष ने मुख्य भूमिका निभाई है। 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म 9 फ़रवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

10. गुंटूर कारम

महेश बाबू स्टारर यह तेलुगु फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 9 फ़रवरी से इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

11. आर्या अंतिम वॉर

यह सुष्मिता सेन स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा पार्ट है। यह क्राइम थ्रिलर 9 फ़रवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

12. जय महेंद्रन

यह मलयालम भाषा की पहली वेब सीरीज है, जिसे 9 फ़रवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया। सीरीज में सैजू कुरूप , सुहासिनी और मिया जॉर्ज की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

13. लंतरानी

9 फ़रवरी को यह एंथोलॉजी फिल्म OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। फिल्म में 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार और दिग्गज अभिनेता जॉनी लीवर नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

14. कातेरा (Kaatera)

29 दिसंबर 2023 को यह कन्नड़ फिल्म रिलीज हुई थी और 9 फ़रवरी से इसे जी5 पर स्ट्रीम किया गया। सीरीज में दर्शन थूगुदीप की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

15. खिचड़ी 2 : मिशन पानथूकिस्तान मूवी

17 नवम्बर 2023 को थिएटर्स में आई यह कॉमेडी फ़िल्म 9 फ़रवरी से Zee5 पर आ गई है। फिल्म में फ्लोरा सैनी, कीर्ति कुल्हारी, जमनादास मजीठिया, सुप्रिया पाठक की अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

कौन था यह सिंगर, जिसे 20 साल के बेटे की डेड बॉडी लेने देनी पड़ी रिश्वत

OTT पर अबतक की सबसे महंगी वेब सीरीज, जिसका बजट एनिमल-बाहुबली से ज्यादा

डॉक्टर, जिसने डायरेक्टर बन लूटा बॉक्स ऑफिस, 3 फिल्मों से कमाए 1347 CR

Monalisa ने डीपनेक ब्लाउज में दिखाई SE*Y अदाएं, लोगों ने कहा PORN STAR