कन्नड़ फिल्म Anuraga Aralithu वो फिल्म है, जिसके एक-दो नहीं, बल्कि 7 रीमेक बन चुकी हैं।
एम.एस. राजशेखर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 मई 1986 को रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार, माधवी और गीता का रोल था और यह ब्लॉकबस्टर रही थी।
Anuraga Aralithu की पहली रीमेक 1992 में तमिल में 'Mannan' नाम से बनी, जिसमें रजनीकांत, विजयलक्ष्मी और खुशबू लीड रोल में थे। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी।
1992 में ही Anuraga Aralithu की तेलुगु रीमेक 'Gharana Mogudu' आई, जो ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में चिरंजीवी, नगमा और वाणी विश्वनाथ लीड रोल में थे।
1994 में Anuraga Aralithu की हिंदी रीमेक 'लाडला' बनी और यह भी ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन ने मुख्य किरदार निभाए थे।
Anuraga Aralithu की रीमेक 1996 में सिंहली भाषा में Mal Hathai नाम से आई, जो श्रीलंका में रिलीज हुई और हिट रही थी।
1999 में ओड़िया भाषा में Anuraga Aralithu की रीमेक Sindura Nuhein Khela Ghara नाम से आई और यह भी सुपरहिट साबित हुई।
2001 में बंगाली सिनेमा में Anuraga Aralithu को बंगाली सिनेमा में ‘जमाईबाबू जिंदाबाद’ नाम से बनाया गया। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही।
बांग्लादेश में भी Anuraga Aralithu की रीमेक बनी, जो 2002 में Shami Strir Juddho नाम से रिलीज हुई और सुपरहिट रही।