वो फिल्म, जिसके ताबड़तोड़ बने 7 रीमेक, सभी ब्लॉकबस्टर रहे
Entertainment news Dec 24 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
एक ऐसी फिल्म, जिसके 7 रीमेक बन चुकीं
कन्नड़ फिल्म Anuraga Aralithu वो फिल्म है, जिसके एक-दो नहीं, बल्कि 7 रीमेक बन चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
1986 में रिलीज हुई थी Anuraga Aralithu
एम.एस. राजशेखर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 मई 1986 को रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार, माधवी और गीता का रोल था और यह ब्लॉकबस्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
1992 में बना Anuraga Aralithu की पहली रीमेक
Anuraga Aralithu की पहली रीमेक 1992 में तमिल में 'Mannan' नाम से बनी, जिसमें रजनीकांत, विजयलक्ष्मी और खुशबू लीड रोल में थे। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
1992 में Anuraga Aralithu की तेलुगु रीमेक भी बनी
1992 में ही Anuraga Aralithu की तेलुगु रीमेक 'Gharana Mogudu' आई, जो ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में चिरंजीवी, नगमा और वाणी विश्वनाथ लीड रोल में थे।
Image credits: Social Media
Hindi
1994 में Anuraga Aralithu की हिंदी रीमेक आई
1994 में Anuraga Aralithu की हिंदी रीमेक 'लाडला' बनी और यह भी ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन ने मुख्य किरदार निभाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंहली भाषा में भी बन चुकी Anuraga Aralithu की रीमेक
Anuraga Aralithu की रीमेक 1996 में सिंहली भाषा में Mal Hathai नाम से आई, जो श्रीलंका में रिलीज हुई और हिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
Anuraga Aralithu की रीमेक ओड़िया भाषा में भी बनी
1999 में ओड़िया भाषा में Anuraga Aralithu की रीमेक Sindura Nuhein Khela Ghara नाम से आई और यह भी सुपरहिट साबित हुई।
Image credits: Social Media
Hindi
Anuraga Aralithu को बंगाली भाषा में भी किया गया कॉपी
2001 में बंगाली सिनेमा में Anuraga Aralithu को बंगाली सिनेमा में ‘जमाईबाबू जिंदाबाद’ नाम से बनाया गया। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही।
Image credits: Social Media
Hindi
बांग्लादेश में तक बनाई गई Anuraga Aralithu की रीमेक
बांग्लादेश में भी Anuraga Aralithu की रीमेक बनी, जो 2002 में Shami Strir Juddho नाम से रिलीज हुई और सुपरहिट रही।