Hindi

वो फिल्म, जिसके ताबड़तोड़ बने 7 रीमेक, सभी ब्लॉकबस्टर रहे

Hindi

एक ऐसी फिल्म, जिसके 7 रीमेक बन चुकीं

कन्नड़ फिल्म Anuraga Aralithu वो फिल्म है, जिसके एक-दो नहीं, बल्कि 7 रीमेक बन चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

1986 में रिलीज हुई थी Anuraga Aralithu

एम.एस. राजशेखर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 मई 1986 को रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार, माधवी और गीता का रोल था और यह ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1992 में बना Anuraga Aralithu की पहली रीमेक

Anuraga Aralithu की पहली रीमेक 1992 में तमिल में 'Mannan' नाम से बनी, जिसमें रजनीकांत, विजयलक्ष्मी और खुशबू लीड रोल में थे। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1992 में Anuraga Aralithu की तेलुगु रीमेक भी बनी

1992 में ही Anuraga Aralithu की तेलुगु रीमेक 'Gharana Mogudu' आई, जो ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में चिरंजीवी, नगमा और वाणी विश्वनाथ लीड रोल में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

1994 में Anuraga Aralithu की हिंदी रीमेक आई

1994 में Anuraga Aralithu की हिंदी रीमेक 'लाडला' बनी और यह भी ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन ने मुख्य किरदार निभाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सिंहली भाषा में भी बन चुकी Anuraga Aralithu की रीमेक

Anuraga Aralithu की रीमेक 1996 में सिंहली भाषा में Mal Hathai नाम से आई, जो श्रीलंका में रिलीज हुई और हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

Anuraga Aralithu की रीमेक ओड़िया भाषा में भी बनी

1999 में ओड़िया भाषा में Anuraga Aralithu की रीमेक Sindura Nuhein Khela Ghara नाम से आई और यह भी सुपरहिट साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

Anuraga Aralithu को बंगाली भाषा में भी किया गया कॉपी

2001 में बंगाली सिनेमा में Anuraga Aralithu को बंगाली सिनेमा में ‘जमाईबाबू जिंदाबाद’ नाम से बनाया गया। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: Social Media
Hindi

बांग्लादेश में तक बनाई गई Anuraga Aralithu की रीमेक

बांग्लादेश में भी Anuraga Aralithu की रीमेक बनी, जो 2002 में Shami Strir Juddho नाम से रिलीज हुई और सुपरहिट रही।

Image credits: Social Media

देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनी PUSHPA 2, 17 दिन में तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड

Year Ender: 2024 की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, Pushpa 2 टॉप 25 में भी नहीं

Sara Tendulkar ने समंदर में उतर दिए किलर पोज, फैंस बोले- कहां है शुभमन

एक ही साल में BO पर कूटे 1000 CR+, अब तक बस ये 3 स्टार कर पाए यह कमाल