TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक आदिल दुर्रानी ने 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट के साथ निकाह किया है।
रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि आदिल दुर्रानी ने बीती 2 मार्च को जयपुर में ये निकाहनामा पढ़ा है।
TOI की रिपोर्ट में कहा गया है कि आदिल दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की कंटस्टेंट सोमी खान से गुपचुप शादी की है।
सोमी खान और सबा खान, दोनों रियल सिस्टर हैं। उन्होंने बिग बॉस 12 में पार्टीसिपेट किया था।
आदिल दुर्रानी और राखी सावंत की शादी और फिर अलग होने की खबरें काफी समय तक मीडिया की सुर्खियों में बनी हुईं थीं ।
राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं आदिल ने भी कुछ ऐसे ही आरोप राखी पर लगाए थे ।
कौन है यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जो करना चाहती है सलमान खान संग रोमांस?
साउथ सुपरस्टार राम चरण को क्या बोल गए शाहरुख़ खान कि मच गया बवाल
15 दिन में OTT पर धमाका करेंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज, नोट कर लें डेट
Anant Pre Wedding : Bollywood का Royal अंदाज़ ,धोती में चमके SRK