Hindi

Toilet किया साफ, खाने के लाले,स्वीपर से बनी Actress,अब सबसे रईस हीरोइन

Hindi

माहिरा खान ने दी पहली 100 करोड़ी फिल्म

माहिरा खान भारत में सबसे पॉप्युलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस है। उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को पहली 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म दी है। 

Image credits: Facebook
Hindi

पाकिस्तानी वेब सीरीज में करेंगी डेब्यू

माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। अब वे नेटफ्लिक्स के पहले पाकिस्तानी वेब सीरीज में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

माहिरा खान ने शाहरुख के साथ बॉलीवुड में किया डेब्यू

माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इसके बाद उनकी भारत में भी बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

हायर एजुकेशन के लिए पहुंची अमेरिका

कथित तौर पर माहिरा खान 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गईं थी। यहां पैसे कमाने के लिए वे मॉल्स में टॉयलेट साफ करने और झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती थी।

Image credits: Facebook
Hindi

माहिरा खान ने खुद बताई टॉयलेट साफ करने की सच्चाई

फ़ुशिया मैगज़ीन के साथ एक इंटरव्यू में, माहिरा ने कहा, मैंने एलए में अपने समय के दौरान फर्श और टॉयलेट साफ किए हैं । ये सक्सेस आसानी से नहीं मिली है। 

Image credits: Facebook
Hindi

एक डॉलर का खाना दो लोग करते थे शेयर

माहिरा खान ने बताया कि वे अमेरिका में रेस्तरां में जाते थे, यहां वे अपने भाई के साथ एक डॉलर में खरीदा गया खाना आपस में शेयर करती थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

माहिरा खान हमसफर मूवी हुई सुपरहिट

माहिरा खान ने 2006 में वीजे के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्हें पाकिस्तानी फिल्म 'बोल' में ब्रेक मिला था, उन्हें 'हमसफ़र' में खिरद हुसैन की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है

Image credits: Facebook
Hindi

माहिरा खान ने बॉलीवुड में की एंट्री

माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ 'रईस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 281.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social media
Hindi

माहिरा खान ने दी पहली 100 करोड़ी मूवी

माहिरा खान साल 2022 में एक और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' में काम किया था। ये पहली 100 करोड़ कमाने वाली पंजाबी फिल्म थी।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तान की सबसे रईस एक्ट्रेस में शुमार

माहिरा खान अब सबसे अमीर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। कथित तौर पर उनकी संपत्ति 58 करोड़ रुपये है।

Image credits: Our own
Hindi

8 साल चली पहली शादी

माहिरा खान अपने पहले पति अली अस्करी से 2006 में लॉस एंजिल्स में मिली थीं। इस जोड़े ने 2007 में शादी की थी।इस जोड़े का 2015 में तलाक हो गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

माहिरा खान ने की दूसरी शादी

माहिरा खान ने 2 अक्टूबर, 2023 को भुर्बन में बिजनेसमेन सलीम करीम से दूसरी शादी की ली थी।

Image credits: Instagram

देश की आजादी के जश्न में तिरंगा पकड़े शामिल हुआ हॉलीवुड, VIRAL PICS

10 की उम्र में ही मां ने करा दिया Nude फोटोशूट,16 में दिया इंटीमेट सीन

पैसा कमाने कई तरह के काम किए...पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी का खुलासा

100-200 CR फीस लेने वाले 10 सुपरस्टार्स की पहली सैलरी जान लगेगा झटका