Hindi

1 CR कमाने वाली सोशल मीडिया स्टार, सेमी न्यूड PIC की वजह से हुई थी बैन

Hindi

सोशल मीडिया की स्टार सोफिया अंसारी

सोफिया अंसारी सोशल मीडिया की स्टार हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 93 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Sofia Ansari Instagram
Hindi

हर साल 90 लाख से ज्यादा कमाती हैं सोफिया अंसारी

रिपोर्ट्स की मानें तो सोफिया अंसारी हर साल अपने सोशल मीडिया अपीयरेंस से लगभग 90 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं।

Image credits: Sofia Ansari Instagram
Hindi

सोफिया अंसारी को इंस्टाग्राम ने कर दिया था बैन

2022 में सोफिया अंसारी ने सोशल मीडिया पर अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसके बाद इंस्टाग्राम ने कम्युनिटी गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Image credits: Sofia Ansari Instagram
Hindi

जब सोफिया अंसारी को किया गया रोस्ट

2021 में कैरीमिनाटी और शिवम सिंह जैसे यूट्यूबर्स ने सोफिया अंसारी को उनके कंटेंट के लिए रोस्ट किया था, जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी।

Image credits: Sofia Ansari Instagram
Hindi

गुजरात में हुआ सोफिया अंसारी का जन्म

सोफिया अंसारी का जन्म 1996 में गुजरात में एक मुस्लिम परिवार में हुआ। 2018 में जब उन्होंने टिकटॉक वीडियो बनाना शुरू किया तो वे लाइमलाइट में आईं। वहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते थे।

Image credits: Sofia Ansari Instagram
Hindi

ऐसे इंस्टाग्राम की क्वीन बनीं सोफिया अंसारी

जब भारत में टिकटॉक पर बैन लग गया तो सोफिया इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गईं। यहां से उनकी रील्स, हॉट फोटोज और वीडियो काफी वायरल हुए और वे जल्दी ही यहां की क्वीन बन गईं।

Image credits: Sofia Ansari Instagram
Hindi

वेब सीरीज में काम कर चुकीं सोफिया अंसारी

सोफिया अंसारी को वेब सीरीज 'एमएक्स टकाटक फेम हाउस' में देखा जा चुका है। वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी अपीयरेंस दे चुकी हैं।

Image credits: Sofia Ansari Instagram

किस हरकत की वजह से इस नेशनल अवॉर्डी हीरोइन को बोला जा रहा उर्फी जावेद

पहले की ऐश्वर्या राय की नकल फिर मारी आंख, उर्वशी रौतेला के Cannes Look

बॉलीवुड की इस हसीना के कपड़े देख बेकाबू हुए फैन्स, Cannes से 10 PHOTOS

Cannes Day 1: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की हसीनाओं ने दिखाया जलवा, 10 PICS