सोफिया अंसारी सोशल मीडिया की स्टार हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 93 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो सोफिया अंसारी हर साल अपने सोशल मीडिया अपीयरेंस से लगभग 90 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं।
2022 में सोफिया अंसारी ने सोशल मीडिया पर अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसके बाद इंस्टाग्राम ने कम्युनिटी गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
2021 में कैरीमिनाटी और शिवम सिंह जैसे यूट्यूबर्स ने सोफिया अंसारी को उनके कंटेंट के लिए रोस्ट किया था, जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी।
सोफिया अंसारी का जन्म 1996 में गुजरात में एक मुस्लिम परिवार में हुआ। 2018 में जब उन्होंने टिकटॉक वीडियो बनाना शुरू किया तो वे लाइमलाइट में आईं। वहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते थे।
जब भारत में टिकटॉक पर बैन लग गया तो सोफिया इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गईं। यहां से उनकी रील्स, हॉट फोटोज और वीडियो काफी वायरल हुए और वे जल्दी ही यहां की क्वीन बन गईं।
सोफिया अंसारी को वेब सीरीज 'एमएक्स टकाटक फेम हाउस' में देखा जा चुका है। वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी अपीयरेंस दे चुकी हैं।