सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बिहार में हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया गया है। ंइंटरनेट पर सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है ।
सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते समय अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉमेंट सेक्शन बंद कर दिया था।
ऋचा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंटररिलीज़न मैरिज को लेकर सोशल मीडिया की नेगेटिविटी से प्रभावित नहीं होने के लिए सोनाक्षी और जहीर की तारीफ की है।
ऋचा ने नवविवाहित जोड़े को डेडीकेड करते हुए एक नोट शेयर किया और लिखा, “डियर सोना और जहीर! मैं आपकी सिंपलसिटी, एक-दूसरे के प्रति आपके डेडीकेशन से प्रभावित हूं । !
ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा कि आपने भीड़ के खिलाफ साहस दिखाया है। आप दोनों की जोड़ी बेहतरीन है। बुरी नज़र वाले तेरा मुंह फालतू...
दरअसल इंटरनेट यूजर्स के एक धड़े ने सोनाक्षी और ज़हीर को इंटररिलीज़ शादी के लिए जमकर ट्रोल किया था ।
इससे पहले स्वरा भास्कर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी और जहीर का सपोर्ट करते हुए कहा था, 'मेरी शादी के दौरान भी कई लोगों ने, एक्सपर्ट्स ने हमें ट्रोल किया था ।
स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि हम एडल्ट हैं। अपनी लाइफ का फैसल करने में कैपेबल हैं। वे निकाह करें, कोर्ट में शादी करें, आर्य समाज पद्धति से शादी करें, ये उनकी मर्जी है।