Hindi

Sonakshi Sinha वेलडन! Swara Bhasker के बाद Richa Chadhaका मिला सपोर्ट

Hindi

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने 23 जून को कोर्ट मैरिज कर ली है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा की ज़हीर से शादी को कुछ संगठनों ने लव ज़िहाद बताया है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

सोनाक्षी आई इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर

सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बिहार में हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया गया है।  ंइंटरनेट पर सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है ।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

सोनाक्षी को अब मॉरल सपोर्ट देने वाले सेलेब्रिटी खुलकर सामने आए हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाक्षी- ज़हीर ने लॉक किया था कॉमेन्ट सेक्शन

सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते समय अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉमेंट सेक्शन बंद कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

Richa Chadha ने दिया सोनाक्षी को अपना सपोर्ट

ऋचा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंटररिलीज़न मैरिज को लेकर सोशल मीडिया की नेगेटिविटी से प्रभावित नहीं होने के लिए सोनाक्षी और जहीर की तारीफ की है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर्स पर कसा तंज

ऋचा ने नवविवाहित जोड़े को डेडीकेड करते हुए एक नोट शेयर किया और लिखा, “डियर सोना और जहीर! मैं आपकी सिंपलसिटी, एक-दूसरे के प्रति आपके डेडीकेशन से प्रभावित हूं । !

Image credits: Social Media
Hindi

ऋचा चड्ढा ने की सोनाक्षी की जमकर तारीफ

ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा कि आपने भीड़ के खिलाफ साहस दिखाया है। आप दोनों की जोड़ी बेहतरीन है। बुरी नज़र वाले तेरा मुंह फालतू...

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी-ज़हीर को किया जमकर ट्रोल

दरअसल इंटरनेट यूजर्स के एक धड़े ने सोनाक्षी और ज़हीर को इंटररिलीज़ शादी के लिए जमकर ट्रोल किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

स्वरा भास्कर ने बताई आपबीती

इससे पहले स्वरा भास्कर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी और जहीर का सपोर्ट करते हुए कहा था, 'मेरी शादी के दौरान भी कई लोगों ने, एक्सपर्ट्स ने हमें ट्रोल किया था ।

Image credits: our own
Hindi

निकाह पर भी नहीं लगा सकता कोई रोक

स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि हम एडल्ट हैं। अपनी लाइफ का फैसल करने में कैपेबल हैं। वे निकाह करें, कोर्ट में शादी करें, आर्य समाज पद्धति से शादी करें, ये उनकी मर्जी है।

Image credits: Social Media

कमल हासन की 11 अपकमिंग मूवीज, जानिए कौन-सी होगी रिलीज?

प्रभास की 6 सबसे कमाऊ फ़िल्में, Kalki 2898 AD तोड़ेगी इनका रिकॉर्ड?

600 Cr की Kalki 2898 AD के बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं

Kalki 2898 AD Advance Booking: 2 दिन में बिके लाखों टिकट, जानिए कमाई