Hindi

Sonakshi Sinha ने शादी में पहनी इतनी स्पेशल ड्रेस और ज्वेलरी

Hindi

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने की कोर्ट मैरिज

बॉलीवुड जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने फैमिली मेंबर और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है ।

Image credits: Instagram
Hindi

कपल ने शेयर की तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ( Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal ) ने स्पेशल नोट के साथ शादी समारोह से अपनी पहली तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने पहनी वैरी स्पेशल साड़ी

सोनाक्षी सिन्हा ने ज़हीर इकबाल से शादी के दिन वही साड़ी पहनी जो कभी पूनम सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा से शादी के दौरान पहनी थी ।

Image credits: instagram/ Sonakshi Sinha
Hindi

सोनाक्षी ने पहनी मां की ज्वेलरी

अपनी शादी के लिए सोनाक्षी ने वही ज्वेलरी पहनी जो उनकी मां ने अपनी शादी के लिए पहनी थी ।

Image credits: instagram/ Sonakshi Sinha
Hindi

सोनाक्षी और ज़हीर के ससुर की मौजूदगी में हई कोर्ट मैरिज

सोनाक्षी की कोर्ट मैरिज में हस्ताक्षर करने के दौरान शत्रुध्न सिन्हा भी मौजूद थे। वहीं जहीर इकबाल के पिता  ने भी क्लैपिंग करके नवविवाहित जोड़े को बधाइयां दीं । 

Image credits: Instagram
Hindi

सोनाक्षी के घर निभाई गईं शादी की कुछ रस्में

शादी भले ही पारंपिक अंदाज़ में ना हुई हो, लेकिन सोनाक्षी के घर एक दिन पहले बकायदा पूजा-पाठ संपन्न हुई थी । 

Image credits: Varinder Chawla

ना-ना करते Sonakshi Sinha की शादी में पहुंचे भाई! देंगे डोली को कंधा ?

Sonakshi Sinha Wedding,ये DJ मचाएगा धूम,रिसेप्शन की टाइमिंग का खुलासा

Kalki 2898 AD के लिए बढ़े टिकट के दाम,सुबह से इतने बजे शुरु हो पहला शो

नशे में कर बैठा ऐसा कांड और चली गई जान, कौन था ये पंजाबी एक्टर