Hindi

Kalki 2898 AD के इस कैरेक्टर को देख Rajamouli सन्न, किया Best Review

Hindi

कल्कि 2898 एडी के दूसरे ट्रेलर ने जमाया रंग

21 जून को कल्कि 2898 एडी की दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया । इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। 

Image credits: @vyjayanthimovies Vyjayanthi Movies
Hindi

राजामौली को पसंद आया दूसरा ट्रेलर आया

कल्कि 2898 एडी का दूसरा ट्रेलर पहले ट्रेलर से ज्यादा बेहतर था। इस पर SS राजामौली ने रिएक्ट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

राजामौली ने कल्कि 2898 एडी को दिया ग्रीन सिग्नल

एसएस राजामौली ने एक्स अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर के बारे में लिखा, "यह पावर पैक ट्रेलर है...

Image credits: instagram
Hindi

राजामौली को पसंद आया कल्कि का टेक्नीकल टोन

राजामौली ने आगे लिखा, यह फिल्म एफडीएफएस देखने के लिए सही मूड और टोन सेट करता है।

Image credits: @vyjayanthimovies Vyjayanthi Movies
Hindi

अमिताभ और दीपिका के किरदार पर आया राजामौली का रिएक्शन

बाहुबली के डायरेक्टर ने कैप्शन में आगे लिखा अमिताभ जी, डार्लिंग (प्रभास) और दीपिका के किरदार ऐसा लगता है कि इसमें बहुत डेफ्थ है और ये सचमुच इंटरस्टिंग हैं।"

Image credits: instagram
Hindi

कमल हासन के न्यू गेटअप ने किया सरप्राइज

ट्रेलर में कमल हासन ऐसे गेटअप में हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है। इस पर राजामौली ने भी आश्चर्य जताय़ा है।

Image credits: Our own
Hindi

कमल हासन के लुक को पहचानना हुआ मुश्किल

कमल हासन के लुक पर राजामौली ने लिखा-"मैं अभी भी कमल सर के लुक पर अटका हुआ हूं और वह हमेशा की तरह कैसे आश्चर्यचकित करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राजामौली देखेंगे फर्स्ट डे, फर्स्ट शो

नाग अश्विन के लिए राजामौली ने लिखा- नागी... 27 तारीख को आपकी दुनिया में खो जाने का इंतजार नहीं कर सकता।"

Image credits: instagram
Hindi

राजामौली के डार्लिंग एक्टर हैं प्रभास

एसएस राजामौली ने प्रभास के साथ ब्लॉकबस्टर बाहुबली सीरीज की फिल्मों को डायरेक्ट किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कल्कि 2898 एडी की स्टार कास्ट

कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन और दिशा पटानी ने लीड रोल निभाए हैं ।

Image credits: Social Media

Anant की प्री वेडिंग में Isha Ambani का लुक Viral, Katrina Kaif फिदा

एक्टर ने उधार के पैसे से कराया Murder, GF ने की थी चप्पलों से पिटाई

600 CR की Kalki 2898 AD की रिलीज से पहले ही सुनामी, कमा डाले इतने करोड़

PM MODI की एक और एक्ट्रेस हुई मुरीद, इस बात से है इम्प्रेस