कन्नड़ एक्टर दर्शन ( Kannada actor Darshan ) इस समय रेणुकास्वामी हत्या मामले में जेल में हैं। उनसे इस हत्याकांड को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।
ताजा घटनाक्रम में, पुलिस ने कथित तौर पर कहा कि एक्टर दर्शन ने मर्डर से जुड़े सबूत खत्म करने के लिए पैसे उधार लिए थे।
रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी दर्शन थुगुदीपा ने कथित तौर पर सबूत नष्ट करने के लिए अपने एक फ्रेंड से 40 लाख रुपए उधार लिए थे।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दर्शन ने मर्डर करने वाले आरोपियों को पेमेंट करने के लिए ये 40 लाख रुपए लोन लिया था
रिमांड आवेदन के मुताबिक टाइम्स नाउ ने बताया कि कन्नड़ एक्टर दर्शन ने ये बात कबूल कर ली है कि उसने उन लोगों को देने के लिए बड़ी रकम उधार ली थी जो इस क्राइम के गवाह थे।
रिपोर्ट के मुातबिक 40 लाख के लोन का एक हिस्सा उस शेड के सिक्योरिटी गार्डों को भी दिया गया था, जिनके सामने रेणुकास्वामी की हत्या की गई थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने दर्शन के घर से मिले ग्रीन प्यूमा बैग से 37.4 लाख बरामद किए है।
पुलिस ने कथित तौर पर दर्शन के फैंस क्लब के प्रमुख के घर से भी 4.5 लाख भी बरामद किए थे।
वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रेणुकास्वामी हत्याकांड की एक अन्य आरोपी एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने रेणुकास्वामी की हत्या से ठीक पहले पीड़ित की चप्पलों से पिटाई की थी।
पुलिस द्वारा अदालत में पेश किए गए हालिया रिमांड नोट से ये बात पता चली है कि पवित्रा गोंडा मर्डर से ठीक पहले कुछ टाइम के लिए मर्डर स्पॉट पर मौजूद थी।
दर्शन थुगुदीपा को 22 जून को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें 4 जुलाई तक ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा गया है ।