Entertainment news

एक्टर ने उधार के पैसे से कराया Murder, GF ने की थी चप्पलों से पिटाई

Image credits: Instagram

दर्शन की हर दिन बढ़ रहीं मुश्किलें

कन्नड़ एक्टर दर्शन ( Kannada actor Darshan ) इस समय रेणुकास्वामी हत्या मामले में जेल में हैं। उनसे इस हत्याकांड को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।

Image credits: Social Media

उधार के पैसे से कराया मर्डर

ताजा घटनाक्रम में, पुलिस ने कथित तौर पर कहा कि एक्टर दर्शन ने मर्डर से जुड़े सबूत खत्म करने के लिए पैसे उधार लिए थे।

Image credits: Social Media

दर्शन ने दोस्त से उधार ली मोटी रकम

रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी दर्शन थुगुदीपा ने कथित तौर पर सबूत नष्ट करने के लिए अपने एक फ्रेंड से 40 लाख रुपए उधार लिए थे।

Image credits: Social Media

हत्या के आरोपियों को देने ली गई थी रकम

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दर्शन ने मर्डर करने वाले आरोपियों को पेमेंट करने के लिए ये 40 लाख रुपए लोन लिया था

Image credits: Social Media

दर्शन ने कुबूला गुनाह

रिमांड आवेदन के मुताबिक टाइम्स नाउ ने बताया कि कन्नड़ एक्टर दर्शन ने  ये बात कबूल कर ली है कि उसने उन लोगों को देने के लिए बड़ी रकम उधार ली थी जो इस क्राइम के गवाह थे। 

Image credits: Instagram

गार्ड को मुंह बंद रखने के लिए दर्शन ने दी मोटी रकम

रिपोर्ट के मुातबिक 40 लाख के लोन का एक हिस्सा उस शेड के सिक्योरिटी गार्डों को भी दिया गया था, जिनके  सामने रेणुकास्वामी की हत्या की गई थी।

Image credits: Instagram

पुलिस ने दर्शन के घर से बरामद की रकम

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने दर्शन के घर से मिले ग्रीन प्यूमा बैग से 37.4 लाख बरामद किए है।

Image credits: Instagram

अन्य आरोपी के घर से भी बरामद की गई रकम

पुलिस ने कथित तौर पर दर्शन के फैंस क्लब के प्रमुख के घर से भी 4.5 लाख भी बरामद किए थे।

Image credits: Instagram

पवित्रा गोंडा पर गंभीर आरोप

वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रेणुकास्वामी हत्याकांड की एक अन्य आरोपी एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने रेणुकास्वामी की हत्या से ठीक पहले पीड़ित की चप्पलों से पिटाई की थी।

Image credits: Instagram

पवित्रा गोंडा गई थी रेणुकास्वामी को सबक सिखाने

पुलिस द्वारा अदालत में पेश किए गए हालिया रिमांड नोट से ये बात पता चली है कि  पवित्रा गोंडा मर्डर से ठीक पहले कुछ टाइम के लिए मर्डर स्पॉट पर मौजूद थी।

Image credits: Instagram

दर्शन को कोर्ट ने भेजा ज्यूडीशियल कस्टडी में

दर्शन थुगुदीपा को 22 जून को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें 4 जुलाई तक ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा गया है ।  

Image credits: Instagram