Hindi

'वो नहीं चाहते हीरो की बहन-बेटी हीरोइन बने', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Hindi

एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू का दर्द

साउथ इंडियन एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने एक बातचीत में बताया की हैदराबाद से मुंबई शिफ्ट होने में उनके लिए सबसे बड़ा रोड़ा उनके फैमिली मेंबर्स ही थे।

Image credits: Facebook
Hindi

घरवाले लक्ष्मी मांचू को देते थे यह सलाह

फ्री प्रेस से बातचीत में लक्ष्मी ने कहा, "उन्होंने मुझे लंबे समय तक बाहर नहीं निकलने दिया। हमारी फैमिली बेहद घनिष्ठ है। उन्होंने कहा- तुम क्यों बड़े तालाब में छोटी मछली बनो?"

Image credits: Facebook
Hindi

रकुल प्रीत सिंह के साथ रहती थीं लक्ष्मी मांचू

बकौल लक्ष्मी, “मैं बेस्ट फ्रेंड राकुल प्रीत सिंह के घर में रहती थी। वे मुझे मुंबई जाने के लिए कहती रहती थीं।” दोस्त राणा दग्गुबती ने भी उन्हें हैदराबाद से निकलने की सलाह दी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

पिता मोहन बाबू ने लक्ष्मी को एक्ट्रेस बनने से मना कर दिया था

लक्ष्मी बताती हैं कि उनके लिए मुंबई मूव करना आसान नहीं था। क्योंकि उनके पिता एक्टर, प्रोड्यूसर मोहन बाबू ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस शामिल होने से मना कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

साउथ के लोग बहन-बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते

लक्ष्मी मांचू ने कहा, "साउथ के आदमियों को हीरोज की बहन या बेटियों का एक्ट्रेस बनना पसंद नहीं है। वे हम जैसे लोगों को कास्ट करने में पैर पीछे खींच लेते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

लक्ष्मी मांचू ने खुद को बताया पितृसत्ता की शिकार

लक्ष्मी ने खुद को पितृसत्ता की शिकार बताया और कहा, "मुझे उन चीजों के लिए फाइट करनी पड़ी, जो मेरे भाइयों के लिए आसानी से मिल गई। मेरे साथ ऐसा ही हुआ है।"

Image credits: Facebook
Hindi

हकीकत हमसे परे है : लक्ष्मी मांचू

बकौल लक्ष्मी,"हम पितृसत्तात्मक समाज हैं। इसे पहचान कर उजागर करना चाहिए। यह साउथ इंडस्ट्री में नहीं, देश में हर जगह है। हम मुंबई में हैं, इसलिए खुशनसीब हैं। पर हकीकत हमसे परे है।"

Image credits: Facebook
Hindi

लक्ष्मी मांचू ने इन फिल्मों में किया काम

लक्ष्मी मांचू ने हिंदी में 'डिपार्टमेंट', तमिल में 'केडल', तेलुगु में 'Dongaata' और मलयालम में 'मॉन्स्टर' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे इंग्लिश फिल्मों में काम करती हैं।

Image Credits: Facebook