Hindi

Yoga सीखते गुरु से हुआ प्यार, 4 साल रोमांस किया और फिर कर ली शादी

Hindi

एक्ट्रेस, जिसने अपने योग गुरु से की शादी

भूमिका चावला बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने योग गुरु से शादी की है। आइए आपको बताते हैं भूमिका चावला की लव स्टोरी...

Image credits: Social Media
Hindi

फ़िल्मी करियर के दौरान भूमिका चावला ने सीखा योग

भूमिका चावला उस वक्त फिल्मों में अपना करियर बना रही थीं, जब उन्होंने योग गुरु भरत ठाकुर से योग सीखना शुरू किया। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई, जो जल्दी ही प्यार में तब्दील हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

मीडिया से छुपते-छुपाते भूमिका-भरत ने लड़ाया इश्क

भूमिका और भरत दोनों ने ही एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग का इजहार किया और डेट करने लगे। मीडिया और लोगों से छुपते-छुपाते 4 साल तक वे एक-दूसरे को डेट करते रहे।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्टूबर 2007 में भूमिका चावला-भरत ठाकुर से शादी की

भूमिका चावला और भरत ठाकुर की शादी 21 अक्टूबर 2007 को नाशिक के एक गुरुद्वारे में हुई। शादी के 7 साल बाद फ़रवरी 2014 में उनके बेटे यश का जन्म हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

भूमिका चावला की शादी टूटने की अफवाह भी आ चुकीं

2011 में भूमिका और भरत की शादी टूटने की अफवाह मीडिया में उड़ी थी। दावा किया गया था कि भरत का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। हालांकि, भूमिका ने इन ख़बरों का खंडन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हिंदी और साउथ फिल्मों की हीरोइन हैं भूमिका चावला

भूमिका चावला ने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'Yuvakudu' से की। हिंदी में उनका डेब्यू सलमान खान स्टारर हिट फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कई भाषाओं की फिल्मों में दिख चुकीं भूमिका चावला

भूमिका चावला को तेलुगु और हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, कन्न, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media

देश के इन 7 सिंगर्स ने गाए सबसे ज्यादा गाने, 6 के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्या आपको इन क्राइम-सस्पेंस वेब सीरीज का इंतजार, जानें कब आ रही कौन सी

म्यूजिक का मैजिशियन है ये सिंगर, 2 Oscar, 15 FF, 6 नेशनल अवॉर्ड जीते

फिट से हिट बनने का राज, इन एक्ट्रेस की डेली रुटीन में शामिल Hot Yoga