Hindi

देश के इन 7 सिंगर्स ने गाए सबसे ज्यादा गाने, 6 के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

Hindi

लता मंगेशकर

कुल गाने : 50 हजार से ज्यादा। 1960 के दशक में 14 भाषाओं के 30 हजार सॉन्ग्स गाने के लिए गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज।

Image credits: Social Media
Hindi

के. जे. यसुदास

कुल गाने : 50 हजार से ज्यादा। एक ही दिन में अलग-अलग भाषाओं में 11 गाने के रिकॉर्ड किए थे। विदेशी भाषाओं में भी गाने गाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एस..पी बालासुब्रह्मण्यम

कुल गाने : 40 हजार। सबसे ज्यादा सॉन्ग्स गाने के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

आशा भोसले

कुल गाने : 12 हजार से ज्यादा। सबसे ज्यादा 11000 सोलो सॉन्ग्स के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज।

Image credits: Social Media
Hindi

मोहम्मद रफ़ी

कुल गाने : 28 हजार से ज्यादा। सबसे ज्यादा सॉन्ग्स गाने के लिए लता मंगेशकर के साथ रफ़ी का नाम भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

कुमार सानू

कुल गाने : 21 हजार से ज्यादा। 1991 में एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज है।

Image credits: Social Media
Hindi

पी. सुशीला

कुल गाने : 17 हजार से ज्यादा। 6 दशक लंबे करियर में लगभग 12 भाषाओं में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया।

Image credits: Social Media

क्या आपको इन क्राइम-सस्पेंस वेब सीरीज का इंतजार, जानें कब आ रही कौन सी

म्यूजिक का मैजिशियन है ये सिंगर, 2 Oscar, 15 FF, 6 नेशनल अवॉर्ड जीते

फिट से हिट बनने का राज, इन एक्ट्रेस की डेली रुटीन में शामिल Hot Yoga

अब साउथ में भी चलेगा Sunny Deol का ढाई किलो का हाथ, सामने आई GOOD NEWS