म्यूजिक का मैजिशियन है ये सिंगर, 2 Oscar, 15 FF, 6 नेशनल अवॉर्ड जीते
Entertainment news Jun 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
पहले हिन्दू थे एआर रहमान
अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदलियार’ ( A. S. Dileep Kumar ) उर्फ एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 में मद्रास ( चैन्नई) के एक हिन्दू परिवार में हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
दिलीप कुमार ऐसे बने एआर रहमान
पिता आर. के. शेखर की मौत फिर तंगी के हालातों से परेशान दिलीप कुमार का भगवान पर से भरोसा उठ गया, पूरी फैमिली सहित उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया था ।
Image credits: social media
Hindi
विरासत में मिला म्यूजिक करियर
दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा रहमान बने इस म्यूजिशियन ने एक बार फिर संगीत की राह पकड़ी, इस बार सक्सेस उनका रास्ता देख रही थी।
Image credits: social media
Hindi
बचपन में एक साथ 4 की बोर्ड बजाते थे रहमान
13 साल के रहमान 1980 में दूरदर्शन शो वंडर बैलून में नजर आए थे, वे एक साथ चार की-बोर्ड बजाने की वजह से सुर्खियां बटोर रहे थे ।
Image credits: social media
Hindi
रोज़ा ने बदली तक़दीर
एआर रहमान साल 1991 में म्यूजिशिय़न के तौर पर काम करना शुरू किया। 1993 में मणिरत्नम की रोजा में उनका म्यूजिक सुपर डुपर हिट हुआ था। इसके लिए रहमान को फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था।
Image credits: social media
Hindi
मणिरत्नम की रोज़ा में मिला ब्रेक
रहमान के गानों की 200 CR से भी अधिक रिकॉर्डिग सेल हो चुकी हैं। म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर वर्ल्ड के टॉप टेन म्यूजिक कंपोजर्स में शुमार किए जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अवार्डस की चट्टान पर खड़े एआर रहमान
रहमान को अब तक 130 से भी ज्यादा अवार्ड्स दिए जा चुके हैं। वे एक साल में दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं। 15 फिल्म फेयर, 6 नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्लमडॉग मिलियनेयर’ से वर्ल्ड सेलेब्रिटी बने एआर रहमान
रहमान मूवी ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ गाने के लिए ऑस्कर के अलावा बाफ्टा और ग्रैमी अवॉर्ड भी मिला था ।
Image credits: social media
Hindi
एआर रहमान को ‘पद्म श्री’, पद्म भूषण’ से सम्मानित किया जा चुका है।