Hindi

अमिताभ बच्चन ने छुए 8 साल छोटे निर्माता के पैर, तारीफ़ में खोल दिया दिल

Hindi

कल्कि 2898 AD की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बुधवार शाम मुंबई में अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कल्कि 2898 AD' के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त भी PC में पहुंचे

'कल्कि 2898 AD' के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने और अमिताभ बच्चन के साथ उनकी अलग ही तरह की बॉन्डिंग देखने मिली।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

अमिताभ बच्चन- अश्विनी दत्त ने छुए एक-दूसरे के पैर

'कल्कि 2898 AD' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहले अश्विनी दत्त अमिताभ बच्चन के पैर छूने झुके और फिर बिग बी ने पलटकर उनके पैर छू लिए। दोनों के बीच का यह नजारा बस देखने ही लायक था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

अमिताभ बच्चन से 8 साल छोटे हैं अश्विनी दत्त

निर्माता अश्विनी दत्त महानायक अमिताभ बच्चन से उम्र में 8 साल छोटे हैं। बिग बी की उम्र 81 साल है, जबकि अश्विनी अभी 73 साल के हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

अमिताभ बच्चन की अश्विनी दत्त की जमकर तारीफ़

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमिताभ ने अश्विनी की जमकर तारीफ़ की।उन्होंने कहा, "वे (अश्विनी) हमेशा सेट और एयरपोर्ट पर आपका स्वागत करने वाले पहले शख्स होते हैं।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

तकलीफ वाले काम पर ख़याल रखते हैं अश्विनी दत्त

बकौल अमिताभ, "जब कभी हम कोई ऐसा काम कर रहे हों, जो इनको लगे कि नहीं करना चाहिए, क्योंकि तकलीफ होगी तो वो कहते हैं- उनसे ये स्टंट मत कराओ या सावधानी बरती है या नहीं?"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

अश्विनी दत्त के साथ अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म

'कल्कि 2898 AD' निर्माता अश्विनी दत्त के साथ अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म है। वे डायरेक्टर नाग अश्विन और सुपरस्टार प्रभास के साथ भी इस फिल्म के जरिए पहली दफा काम कर रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कब रिलीज होगी 'कल्कि 2898 AD'

'कल्कि 2898 AD' 27 जून 2024 को रिलीज हो रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी, शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं।

Image credits: Varinder Chawla

Akshay Kumar पानी के अंदर करते हैं Yoga,इन एक्टर के रुटीन में है शामिल

600CR की बनाईमूवी,Kalki 2898 ADके इवेंट में चप्पल पहने दिखे प्रोड्यूसर

Deepika Padukone ने दिखाया Baby Bump, लेकिन शेयर कर दी ऐसी तस्वीर

कौन निभा सकता है Virat, Rohit के किरदार, सबसे इंटरस्टिंग चहल का ऑप्शन