सितंबर में मां बनने जा रही दीपिका पादुकोण ने अपने बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
दीपिका पादुकोण ने मोनोक्रोम तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पीछे की तरफ एक कट है। इसमें वे कर्व्स भी फ्लान्ट करती दिखी हैं।
एक तस्वीर (कवर इमेज) में दीपिका पादुकोण अपने बेबी बंप को दोनों हाथों से सहलाते हुए देखी जा सकती हैं।
दीपिका पादुकोण ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया - "ठीक है बहुत हो गया...अब मुझे भूख लगी है।"
दीपिका पादुकोण इस साल सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इससे पहले उनकी 600 करोड़ में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो जाएगी।
कल्कि के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण को उनके को- एक्टर ने मां बनने की एडवांस शुभकामनाएं दी हैं।
कौन निभा सकता है Virat, Rohit के किरदार, सबसे इंटरस्टिंग चहल का ऑप्शन
पति से कितनी अमीर हैं Kajal Agarwal, जानिए दोनों की Net Worth
नाबालिग के लिए लड़ रहे Pawan Singh,कभी पत्नियों, GF ने लगाए थे ये आरोप
अक्षय कुमार ने 24 साल में की साउथ की ये 12 रीमेक, जानिए कितनी हुई HIT