Hindi

कौन निभा सकता है Virat, Rohit के किरदार, सबसे इंटरस्टिंग चहल का ऑप्शन

Hindi

विराट कोहली, रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन बैट्समैन

टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास बैट्समैन हैं। दोनों ने अपनी लाइफ के एक दशक से ज्यादा देश के लिए दिेए हैं।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

विराट-रोहित के लिए यंगस्टर्स की है दीवानगी

विराट कोहली और रोहित शर्मा की लाइफ न्यू जनरेशन को इंस्पायर करती है। कैसे साधारण घर से आने वाले ये दो युवा अपने स्किल से देश का नाम ऊंचा कर सकते हैं।

Image credits: insta
Hindi

विराट कोहली- रोहित शर्मा की लाइफ करती है इंस्पायर

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर यदि बॉयोपिक बनाई जाती है तो वो युवाओं को अपने सपने साकार करने के लिए जरुर मददगार साबित हो सकती हैं।

Image credits: Instagram/virat.kohli
Hindi

दिनेश कार्तिक का इंटरस्टिंग कैलकुलेशन

टीम इंडिया के विकेट कीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बायोपिक फिल्म के बारे में बात की है।

Image credits: insta
Hindi

विराट के लिए रणबीर कपूर हैं बेस्ट ऑप्शन

विराट कोहली की बायोग्राफी में लीड एक्टर के लिए दिनेश कार्तिक ने रणबीर कपूर का नाम सजेस्ट किया है।

Image credits: @Aalim Hakim instagram
Hindi

रणबीर कपूर की बताई खासियत

दिनेश ने कहा की विराट कोहली के स्टाइल को बस रणबीर कपूर ही पकड़ सकते हैं । वे उन्हें बेहतर तरीके से कॉपी कर सकते हैं । हालांकि उन्होंने रणबीर को क्रिेकेट खेलते नहीं देखा है

Image credits: @Aalim Hakim instagram
Hindi

रोहित शर्मा के लिए विजय सेतुपति का नाम

रोहित शर्मा के किरदार के लिए दिेनेश कार्तिक ने तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति का नाम सुझाया है। वे हास्य और गंभीर दोनों किरदार में परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऋषभ पंत की भूमिका के लिए दिनेश कार्तिक की पसंद तेलुगु एक्टर नानी थे।

Image credits: facebook
Hindi

शिखर धवन के किरदार के लिए कार्तिक ने अक्षय कुमार को चुना है।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्य कुमार यादव के लिए चौकाते हैं ये दो नाम

सूर्यकुमार यादव की भूमिका के लिए कार्तिक ने 60 वर्षीय सुनील शेट्टी और परेश रावल का नाम सजेस्ट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

हार्दिक पांड्या के लिए उन्होंने रणवीर सिंह का नाम सजेस्ट किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

युजवेंद्र चहल की बायोपिक के लिए कार्तिक ने राजपाल यादव को चुना है।

Image credits: Instagram
Hindi

जसप्रीत बुमराह के लिए राजकुमार राव को वो परफेक्ट मानते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दिनेश कार्तिक ने अपनी बायोपिक के लिए विक्रांत मैसी को फिक्स किया है।

Image credits: social media

पति से कितनी अमीर हैं Kajal Agarwal, जानिए दोनों की Net Worth

नाबालिग के लिए लड़ रहे Pawan Singh,कभी पत्नियों, GF ने लगाए थे ये आरोप

अक्षय कुमार ने 24 साल में की साउथ की ये 12 रीमेक, जानिए कितनी हुई HIT

Sonakshi Sinha को इस तारीख को लगेगी हल्दी, लोकेशन भी करें नोट