Hindi

अक्षय कुमार ने 24 साल में की साउथ की ये 12 रीमेक, जानिए कितनी हुई HIT

Hindi

1. हेरा फेरी (2000)

यह 1989 में आई मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2. भूल भुलैया (2007)

यह सेमी हिट फिल्म 20005 में आई रजनीकांत स्टारर 'चंद्रमुखी' की हिंदी रीमेक थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3. कमबख्त इश्क (2009)

बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन करने वाली यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'Pammal K. Sambandam' की रीमेक है, जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4. राउडी राठौर (2012)

यह 2006 आई तेलुगु फिल्म 'Vikramarkudu' है, जिसके लीड हीरो रवि तेजा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म HIT रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5. हॉलिडे : अ सोल्जर नेवर ऑफ़ ड्यूटी (2014)

यह हिट फिल्म 2012 में आई तमिल फिल्म 'थुपक्की' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें थलापति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

6. बॉस (2013)

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई ममूटी स्टारर मलयालम फिल्म 'Pokkiri Raja' की आधिकारिक रीमेक है।

Image credits: Social Media
Hindi

7. गब्बर इस बेक (2015)

यह सेमी हिट फिल्म 2002 में आई विजयकांत स्टारर तमिल फिल्म 'रमन्ना' की आधिकारिक रीमेक है।

Image credits: Social Media
Hindi

8. लक्ष्मी (2020)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई यह फिल्म डिजास्टर रही थी। यह फिल्म 2011 में आई राघव लॉरेंस स्टारर तमिल फिल्म 'कंचना' की आधिकारिक रीमेक है।

Image credits: Social Media
Hindi

9. बच्चन पांडे (2022)

बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही थी। यह बॉबी सिम्हा स्टारर तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' की रीमेक है। ओरोजिनल फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

10. कठपुतली (2022)

यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म 2018 में आई विष्णु विशाल स्टारर तमिल फिल्म 'Ratsasan' की आधिकारिक रीमेक है।

Image credits: Social Media
Hindi

11. सेल्फी (2023)

2019 में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरममूदु स्टारर मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

12. सरफिरा (2024 )

फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है। यह 2020 में आई तमिल फिल्म 'सूरारई पोटरू' की हिंदी रीमेक है, जिसके लीड हीरो सूर्या हैं।

Image credits: Social Media

Sonakshi Sinha को इस तारीख को लगेगी हल्दी, लोकेशन भी करें नोट

Anurag Kashyap ने तुड़वा दिया बेटी Aaliyah का कमरा, बताई शॉकिंग वजह

Sonakshi, Zaheer की शादी में Salman Khan का बड़ा रोल? इस वजह से अटकलें

ना Diwali ना दशहरा,इस तारीख को रिलीज हो रही Allu Arjunकी Pushpa 2