अनुराग और आलिया अक्सर अपनी बॉंडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
अनुराग कश्यप ने पिंकविला के साथ बात करते हुए अपने घर में बेटी के कमरे को तोड़ने के पीछे की वजह शेयर की है।
अनुराग कश्यप ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से उनके साथ ही खेलती थी। दोनों मिलकर खूब सारी वीडियो बनाते थे। ये कमरा हमेशा चहकता रहता था।
अनुराग कश्यप ने बताया कि आलिया अब शादी करके चली गई तो वे उसे बहुत मिस करते हैं। खासकर ये कमरा उनकी याद दिलाता है।
दिग्गज फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा कि मैं ऐसी कोई चीज नहीं रखना चाहता जो हर पल उसकी (बेटी ) याद दिलाए।
अनुराग कश्यप ने कहा कि मैं उन चीजों के बारे में सोचना नहीं चाहता हूं जो अब मेरे पास नहीं है।"
Sonakshi, Zaheer की शादी में Salman Khan का बड़ा रोल? इस वजह से अटकलें
ना Diwali ना दशहरा,इस तारीख को रिलीज हो रही Allu Arjunकी Pushpa 2
Renuka Swamy Murder Case Latest Update: पूछताछ में रो पड़ी दर्शन की GF!
Amala Paul, Jagat Desai के घर गूंजी किलकारी, रखा बेहद यूनिक नाम