Hindi

Sonakshi, Zaheer की शादी में Salman Khan काबड़ा रोल ? इस वजह से अटकलें

Hindi

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को कोर्ट मैरिज कर ली है।

Image credits: instagram
Hindi

सोना-ज़हीर को मिल रही बधाइयां

सोनाक्षी सिन्हा के रिसेप्शन में हुमा कुरैशी, हनी सिंह सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत करके कपल को बधाइयां दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शादी के लिए सोनाक्षी ने मां पूनम की विवाह की साड़ी का ऑप्शन चुना था।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी को लेकर नई अपडेट

सोनाक्षी सिन्हा- जहीर ने रजिस्टार के सामने शादी के कुबूलनामेपर हस्ताक्षर करके एक दूसरे का हाथ थामलिया है। 

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान को मिला पहला कार्ड

कथित तौर पर ज़हीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने माता-पिता से पहले सलमान खान को शादी का आमंत्रण भेजा था।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान को भेजा गया था पहला इनविटेशन

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग के हवाले से ये कहा गया था कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने वेडिंग कार्ड सबसे पहले सलमान खान को भेजा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी-ज़हीर का सलमान ने कराया रिश्ता ?

इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सलमान खान ही वह शख्स हैं जिन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए अपना सपोर्ट दिया था ।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान से लेते हैं हर राय

दरअसल जहीर इकबाल बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बेहद करीब हैं। वे कोई भी फैसला भाईजान की रायशुमारी के बाद ही करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाक्षी के साथ रिलेशनशिप की भी दी थी इंफर्मेशन

रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि सोनाक्षी को डेट करने के पहले भी उन्होंने सलमान खान से इस बारे में पूछा था ।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने ज़हीर इकबाल को फिल्म इंडस्ट्री में कराया इंट्रोड्यूस

सलमान खान की ने ही ज़हीर इकबाल को फिल्म नोटबुक (Notebook ) के जरिए बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस कराया था ।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान और जहीर के पिता हैं बचपन के दोस्त

सलमान और जहीर के फादर इकबाल रत्‍नासी बहुत क्लोज फ्रेंड हैं, उनका बचपन से ही सलमान के घर आना जाना है। वहीं सोनाक्षी भी सलमान के बेहद करीब मानी जाती हैं।

Image credits: Facebook

ना Diwali ना दशहरा,इस तारीख को रिलीज हो रही Allu Arjunकी Pushpa 2

Renuka Swamy Murder Case Latest Update: पूछताछ में रो पड़ी दर्शन की GF!

Amala Paul, Jagat Desai के घर गूंजी किलकारी, रखा बेहद यूनिक नाम

टॉप के बाहर दिखी समीज ? ये कैसे कपड़े पहनकर बाहर निकलीं Navya Naveli