काराकाट लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पवन सिंह इस इलाके में एक्टिव हैं। यहां हाल ही में नाबालिग लड़की का अपहरण और उसके मर्डर के मुद्दे पर वे जमकर हमला कर रहे हैं।
Image credits: @PawanSingh909
Hindi
पवन सिंह पर लग चुके हैं गंभीर आरोप
पवन सिंह भले ही नाबालिग के उत्पी़ड़न को मुद्दा बने रहे हैं, लेकिन वे भी गंभीर आरोपों का सामना कर चुके हैं ।
Image credits: @PawanSingh909
Hindi
पहली पत्नी ने किया सुसाइड
पवन सिंह ने साल 2014 में अपने भाई की साली नीलम सिंह से शादी की थी । वहीं 8 मार्च 2015 को उनकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया था।
Image credits: social media
Hindi
पहली पत्नी के फैमिली मेंबर ने लगाए गंभीर आरोप
नीलम सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया था कि नीलम पवन सिंह के साथ बिल्कुल खुश नहीं थी ।
Image credits: social media
Hindi
अक्षरा सिंह की बढ़ी पवन सिंह से नजदीकियां
नीलम की मौत के बाद अक्षरा सिंह और पवन सिंह की नज़दीकिया बढ़ीं। दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे। वहीं एक्ट्रेस को पूरी उम्मीद थी कि पवन उनसे शादी करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
अक्षरा को दिया झटका ?
पवन सिंह ने अक्षरा सिंह और फैंस को चौंकाते हुए साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली थी।
Image credits: social media
Hindi
ज्योति से शादी के बाद अक्षरा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
अक्षरा सिंह ने पवनसिंह पर प्रताड़ना मारपीट सहित कई गंभीर मामलों में शिकायत की थी।
Image credits: Akshara Singh instagram
Hindi
ज्योति सिंह भी नहीं रही पवन सिंह के साथ खुश
वहीं पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी एक्टर से शादी करके पछता रहीं थीं। उन्होंने भी इस रिश्ते से बाहर आने की बात कही थी।
Image credits: facebook @Jyoti p singh
Hindi
ज्योति सिंह ने पति की जीत के लिए खत्म किए अपने विवाद
हालांकि ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ अपने मतभेद भुलाकर, काराकाट लोकसभा चुनाव में पति के लिए धुआंधार प्रचार किया था ।