काराकाट लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पवन सिंह इस इलाके में एक्टिव हैं। यहां हाल ही में नाबालिग लड़की का अपहरण और उसके मर्डर के मुद्दे पर वे जमकर हमला कर रहे हैं।
पवन सिंह भले ही नाबालिग के उत्पी़ड़न को मुद्दा बने रहे हैं, लेकिन वे भी गंभीर आरोपों का सामना कर चुके हैं ।
पवन सिंह ने साल 2014 में अपने भाई की साली नीलम सिंह से शादी की थी । वहीं 8 मार्च 2015 को उनकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया था।
नीलम सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया था कि नीलम पवन सिंह के साथ बिल्कुल खुश नहीं थी ।
नीलम की मौत के बाद अक्षरा सिंह और पवन सिंह की नज़दीकिया बढ़ीं। दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे। वहीं एक्ट्रेस को पूरी उम्मीद थी कि पवन उनसे शादी करेंगे।
पवन सिंह ने अक्षरा सिंह और फैंस को चौंकाते हुए साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली थी।
अक्षरा सिंह ने पवनसिंह पर प्रताड़ना मारपीट सहित कई गंभीर मामलों में शिकायत की थी।
वहीं पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी एक्टर से शादी करके पछता रहीं थीं। उन्होंने भी इस रिश्ते से बाहर आने की बात कही थी।
हालांकि ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ अपने मतभेद भुलाकर, काराकाट लोकसभा चुनाव में पति के लिए धुआंधार प्रचार किया था ।