Hindi

नाबालिग के लिए लड़ रहे Pawan Singh,कभी पत्नियों, GF ने लगाए थे ये आरोप

Hindi

काराकाट के मुद्दे उठाते रहेंगे पवन सिंह

काराकाट लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पवन सिंह इस इलाके में  एक्टिव हैं। यहां हाल ही में नाबालिग लड़की का अपहरण और उसके मर्डर के मुद्दे पर  वे जमकर हमला कर रहे हैं।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

पवन सिंह पर लग चुके हैं गंभीर आरोप

पवन सिंह भले ही नाबालिग के उत्पी़ड़न को मुद्दा बने रहे हैं, लेकिन वे भी गंभीर आरोपों का सामना कर चुके हैं ।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

पहली पत्नी ने किया सुसाइड

पवन सिंह ने साल 2014 में अपने भाई की साली नीलम सिंह से शादी की थी । वहीं  8 मार्च 2015 को उनकी पत्नी ने  सुसाइड कर लिया था।

Image credits: social media
Hindi

पहली पत्नी के फैमिली मेंबर ने लगाए गंभीर आरोप

नीलम सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया था कि नीलम पवन सिंह के साथ बिल्कुल खुश नहीं थी ।

Image credits: social media
Hindi

अक्षरा सिंह की बढ़ी पवन सिंह से नजदीकियां

नीलम की मौत के बाद अक्षरा सिंह और पवन सिंह की नज़दीकिया बढ़ीं। दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे। वहीं एक्ट्रेस को पूरी उम्मीद थी कि पवन उनसे शादी करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

अक्षरा को दिया झटका ?

पवन सिंह ने अक्षरा सिंह और फैंस को चौंकाते हुए साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली थी।

Image credits: social media
Hindi

ज्योति से शादी के बाद अक्षरा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

अक्षरा सिंह ने पवनसिंह पर प्रताड़ना मारपीट सहित कई गंभीर मामलों में शिकायत की थी।

Image credits: Akshara Singh instagram
Hindi

ज्योति सिंह भी नहीं रही पवन सिंह के साथ खुश

वहीं पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी एक्टर से शादी करके पछता रहीं थीं। उन्होंने भी इस रिश्ते से बाहर आने की बात कही थी।

Image credits: facebook @Jyoti p singh
Hindi

ज्योति सिंह ने पति की जीत के लिए खत्म किए अपने विवाद

हालांकि ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ अपने मतभेद भुलाकर, काराकाट लोकसभा चुनाव में पति के लिए धुआंधार प्रचार किया था ।

Image credits: social media

अक्षय कुमार ने 24 साल में की साउथ की ये 12 रीमेक, जानिए कितनी हुई HIT

Sonakshi Sinha को इस तारीख को लगेगी हल्दी, लोकेशन भी करें नोट

Anurag Kashyap ने तुड़वा दिया बेटी Aaliyah का कमरा, बताई शॉकिंग वजह

Sonakshi, Zaheer की शादी में Salman Khan का बड़ा रोल? इस वजह से अटकलें