सनी देओल के बेटे की शादी को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही है। हाल ही में खबर आई थी करन देओल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर रहे हैं।
Image credits: karan deol instagram
Hindi
सामने आई करन देओल के शादी की डेट
करन देओल के शादी की डेट भी अब सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो करन की शादी 16 से 18 जून के बीच होगी। शादी के सारे फंक्शन मुंबई में ही होंगे।
Image credits: karan deol instagram
Hindi
करन देओल की मंगेतर है दृषा आचार्य
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करन देओल की मंगेतर का नाम दृषा आचार्य हैं। कुछ महीने पहले करन-दृषा की सगाई की खबरें भी सामने आई थी।
Image credits: karan deol instagram
Hindi
6 साल से डेट कर रहे करन देओल- दृषा आचार्य
देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि करन देओल और दृषा आचार्य पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल ने इसी साल वेलेंटाइन मनाने के बाद 18 फरवरी को सगाई की थी।
Image credits: karan deol instagram
Hindi
फिल्मी फैमिली से सनी देओल की होने वाली बहू
आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल की होने वाली बहू दृषा आचार्य फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती है। वह फिल्ममेकर बिमल राय की पड़पोती हैं।
Image credits: karan deol instagram
Hindi
दुबई में रहती है करन देओल की मंगेतर
करन देओल की मंगेतर यानी दृषा आचार्य दुबई में रहती हैं। वह वहां ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करती हैं। दृषा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है।
Image credits: karan deol instagram
Hindi
करन देओल का करियर
करन देओल ने अपने पापा सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्म पल पल दिल के पास से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। हालांकि, उनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही। करन फिल्म वेले भी नजर आए थे।
Image credits: karan deol instagram
Hindi
करन देओल का छोटा भाई राजवीर
करन देओल का छोटा भाई राजवीर भी फिल्मों में करियर बनाने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि वह राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म से डेब्यू करेंगे।