सनी लियोनी के न्यूड पोस्टर बेचता था उनका भाई, ऐसे ढूंढता था ग्राहक
Entertainment news May 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी
सनी लियोनी एक समय पॉपुलर पोर्न स्टार हुआ करती थीं। हालांकि, अब वे बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सनी लियोनी का भाई बेचता था उनके न्यूड पोस्टर्स
2016 में सनी की डॉक्युमेंट्री 'मोस्टली सनी' रिलीज हुई थी। इस डॉक्युमेंट्री में सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा ने खुलासा किया है कि एक समय वे अपनी बहन के न्यूड पोस्टर बेचा करते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
संदीप ने अपने रूम में लगा रखे थे सनी के न्यूड पोस्टर
संदीप के मुताबिक़, वे अपने कॉलेज के साथियों को अपने रूम में लगे सनी लियोनी के न्यूड पोस्टर्स दिखाते थे, ताकि वे उनसे उन्हें खरीद लें।
Image credits: Social Media
Hindi
संदीप के दोस्तों का ऐसा होता था रिएक्शन
सनी के भाई संदीप ने कहा, "मैंने उन्हें (पोस्टर्स) औरों को बेचने शुरू कर दिए। मेरे दोस्त उन्हें देखते और कहते- ओह माय गॉड! मुझे इसकी एक कॉपी दे दो।"
Image credits: Social Media
Hindi
सनी लियोनी की न्यूड फोटोज के 20 डॉलर तक मिलते थे
बकौल संदीप, "मैंने जान-बूझकर अपनी दीवार पर एक तस्वीर फ्रेम में लगाई। लोग कहते थे- ओह! प्लीज यह मुझे दे दो। मैं तुम्हे 20 डॉलर दूंगा। मैं कहता- जरूर ले जाओ।"
Image credits: Social Media
Hindi
सनी लियोनी का असली नाम
संदीप ने इसी डॉक्युमेंट्री में सनी लियोनी का असली नाम भी बताया। उन्होंने बताया कि सनी नाम उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में एंटर होने के लिए रखा था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है।