Hindi

सूरारई पोटरू vs सरफिरा: वो 4 एक्टर, जो ओरिजिनल और रीमेक दोनों में हैं

Hindi

अक्षय कुमार की 'सरफिरा' हुई रिलीज

अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म तमिल की हिट मूवी 'सोरारई पोटरु' की आधिकारिक रीमेक है।

Image credits: Social Media
Hindi

'सोरारई पोटरु' और 'सरफिरा' की डायरेक्टर एक

सूर्या स्टारर तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' को सुधा कोंगरा प्रसाद ने निर्देशित किया था, जबकि अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' की निर्देशक भी वही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोराराई पोटरु के चार एक्टर्स सरफिरा में भी

सोरारई पोटरु के चार एक्टर्स ने इसकी रीमेक भी काम किया है। खास बात यह है कि तीन तो उसी रोल में दिखे, जिसमें वे ओरिजिनल फिल्म में दिखे थे। देखें चारों एक्टर्स की लिस्ट...

Image credits: Social Media
Hindi

1. परेश स्वामी के रोल में परेश रावल

परेश रावल ने 'सोरारई पोटरु' में विलेन परेश गोस्वामी का रोल निभाया है। 'सरफिर' में भी वे इसी किरदार में दिख रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2. प्रकाश बाबू के रोल में प्रकाश बेलावाड़ी

प्रकाश बेलावाड़ी 'सूरारई पोटरु' और 'सरफिरा' दोनों ही फिल्मों में प्रकाश बाबू के रोल में दिख रहे हैं। वही प्रकाश बाबू, जो लीड एक्टर के मददगार बनते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

3. चैतन्य राव के रोल में कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम

'सरफिरा' में वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) के दोस्त चेतन्य राव के रोल में कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम हैं, जिन्होंने 'सोरारई पोटरु' में मारण (सूर्या) के दोस्त चे का रोल निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. सरफिरा में सूर्या का कैमियो

'सोरारई पोटरु' में सूर्या ने लीड रोल में थे, जबकि इसके रीमेक 'सरफिरा' में उन्होंने कैमियो किया है। वे फिल्म के अंत में दिखाई दिए हैं।

Image credits: Social Media

क्या प्रेगनेंट हैं Katrina Kaif, Ambani wedding में दिखा बेबी बंप ?

अनंत की शादी में ऐश्वर्या ने बनाई ससुराल से दूरी! बेटी संग अलग नज़र आईं

अनंत-राधिका की शादी में फैमिली संग रजनीकांत, ये Celebs भी सपरिवार दिखे

निक ने संभाला प्रियंका का लहंगा, अंबानी बरात में यूं दिखीं देसी गर्ल!