मौालना के सामने Swara Bhasker का सरेंडर? लोग बोले- हलाला के लिए तैयार
Entertainment news Nov 17 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@swara bhasker
Hindi
स्वरा को फूटी आंखें नहीं सुहाती BJP सरकारें
स्वरा भास्कर हिंदुओं के खिलाफ काफी मुखरता से बयान देती रही हैं। वे मोदी सरकार के तमाम बड़े फैसलों के खिलाफ मुहिम भी छेड़ चुकी हैं।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
महिलाओं अधिकारों के लिए बेहद मुखर रहीं हैं स्वरा
स्वरा भास्कर अक्सर महिलाओं के अधिकार और सम्मान की बात करते हुए बीजेपी सरकारों को आइना दिखाती रही हैं।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
महिलाओं की शिक्षा के खिलाफ हैं मौलाना सज्जाद
वहीं अब स्वरा भास्कर मौलाना सज्जाद नौमानी के सामने सरेंडर वाली मुद्रा में नजर आई। वे हजरत नौमानी के सामने सिर से पैर तक ढके कपड़ों में चुपचाप खड़ी नजर आ रही हैं।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
स्वरा भास्कर को पहचानना हुआ मुश्किल
पीच कलर की चिकन वर्क वाले सूट पहने स्वरा भास्कर ने दुपट्टा पूर सिर ढका हुआ है। वे पहले काफी हेल्दी और उम्रदराज नजर आ रही हैं।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
मौलाना के सामने सिकुड़ गए अहमद
एक फोटो में स्वरा भास्कर के पति फहज अहमद मौलाना सज्जाद नौमानी के साथ डरे सकुचाए बैठे हुए दिख रहे है।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
MLA का चुनाव लड़ रहे फहज
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में फहज अहमद महाआघाड़ी की तरफ से विधायक प्रत्याशी हैं।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
पति के लिए प्रचार में जुटी स्वरा
वही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पति फहज अहमद के सपोर्ट में स्वरा भास्कर जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
पहले से बहुत हेल्दी हो गईं स्वरा भास्कर
बीते एक साल में स्वरा भास्कर का फिजिक पूरी तरह से चेंज हो गया है। मां बनने के बाद बहुुत तेजी से उनका वजन बढ़ा है।
Image credits: @swara bhasker
Hindi
स्वरा भासकर ने संभाला घर
स्वरा भास्कर के चेहरे पर अब पहला वाला ग्लो नजर नहीं आता है। वे एक आम भारतीय गृहिणी की ही तरह नजर आती है।