Hindi

कौन है यह लड़की, जो सैफ अली खान के बेटे संग बीच वेकेशन के ले रही मजे!

Hindi

मालदीव में वैकेशन मना रहे सैफ अली खान के लाडले

सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान इन दिनों मालदीव में बीच वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इब्राहिम अली खान की लोकेशन ने खींचा ध्यान

इब्राहिम ने जिस लोकेशन से बीच वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, वह लोगों का ध्यान खींच रही है और इन तस्वीरों को लोग उनकी डेटिंग लाइफ पर कन्फर्मेशन के तौर पर देख रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Pics में ऐसा क्या कि लोग इब्राहिम के रिलेशनशिप की पुष्टि मान रहे?

दरअसल, इब्राहिम ने जिस लोकेशन से तस्वीरें शेयर की हैं, उसी लोकेशन से एक स्टार बेटी ने भी वैकेशन की Pics शेयर की हैं और लोग यह मान रहे हैं कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन हैं वह स्टार बेटी, जिसका नाम इब्राहिम अली खान से जुड़ रहा?

यह स्टार बेटी कोई और नहीं, बल्कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हैं। उन्होंने भी इब्राहिम वाली लोकेशन से अपने बीच वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तस्वीरों में वैकेशन के मजे लेती दिख रहीं पलक तिवारी

पलक ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे बीच पर वैकेशन के मजे लेती दिख रही हैं। कभी वे बिकिनी में पोज दे रही हैं तो कहीं उन्हें स्कूबा डाइविंग करते देखा जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

इब्राहिम-पलक की तस्वीरों पर आए ऐसे कमेंट

इब्राहिम की तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इसका मतलब है कि तुम वाकई पलक को डेट कर रहे हो।" एक यूजर ने लिखा, "इब्राहिम-पलक ने तस्वीरों से अपना रिश्ता कन्फर्म किया।"

Image credits: Instagram
Hindi

लंबे समय से जुड़ रहा इब्राहिम और पलक का नाम

इब्राहिम और पलक का नाम लंबे समय से जुड़ रहा है। लेकिन कभी दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की। यहां तक कि पलक इब्राहिम के साथ रिश्ते की बात से इनकार भी कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पलक तिवारी की अपकमिंग फ़िल्में

पलक पिछली बार सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान ' में दिखी थीं और उनकी अगली फिल्म 'वर्जिन ट्री' है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

Image credits: Instagram
Hindi

इब्राहिम अली खान इस फिल्म से कर रहे डेब्यू

इब्राहिम अली खान डायरेक्टर कयोज़े ईरानी की फिल्म 'सरज़मीं' से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नज़र आएंगे।

Image credits: Instagram

Sofia Ansari ने खाली जाली पहन लगाई आग ? लोग बोले- ये सर्दी का इंतजाम

दुनिया के 6 सबसे महंगे STAR, बॉलीवुड का 1 भी नहीं, इस NO. पर साउथ हीरो

4000 CR+ कमाने वाली वो 2 फ़िल्में, जिन्हें ऐश्वर्या राय ने मारी थी ठोकर

क्यों पड़ी इस एक्टर को मुंह छुपाने की जरूरत? जानें इसके पीछे का राज